Russia-Ukraine War Crisis: जालौन के तीन छात्र अभी भी यूक्रेन में, परिवार ने ज़िला प्रशासन से लगाई वापसी की गुहार

जालौन के 3 छात्र यूक्रेन में फसे हुए है, जिसके बाद उनके परिवार जनों ने उनकी वापसी की गुहार लगाई है।

 
IMAGE: TV9
रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ा है युद्ध।

 

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: Russia Ukraine Crisis के चलते वहां पढ़ाई कर रहे छात्र सहमे हुए हैं वहीं यहां हिंदुस्तान में छात्रों के परिवार वाले भी घबराए हुए हैं। देश के कई राज्यों के साथ यूपी (Uttar Pradesh) के जालौन (Jalaun) जिले के तीन छात्र यूक्रेन में फंसे है। तत्काल हालतों को लेकर सभी तरह दहशत का माहौल है और परिवार चिंता में डूबा हुआ है। छात्रों के परिजनों ने जिला प्रशासन (District Administration) से अपने बच्चों की सुरक्षित घर वापसी के लिए गुहार लगाई ।

विस्तार:

Russia और Ukraine के बीच युद्ध को लेकर माहौल काफी तनावपूर्ण है। भारत सरकार ने रूस से शांति वार्ता की बात कही है और कहा है कि, लड़ाई कोई समाधान नहीं। वहीं भारत (PM Modi-Putin) ने यूक्रेन एंबेसी को भी दिशा-निर्देश दिए। एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार जालौन (Jalaun News) कस्बे में रहने वाले शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं, इसमें से आकृति मेडिकल की पढ़ाई के लिए उन्होंने यूक्रेन भेजा गया था, लेकिन जब से दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हुआ है, वो पल-पल अपनी बेटी को देखने के लिए तरस रहे है।

यह भी पढ़े: UP ELECTIONS 2022: कौन है पीली साड़ी वाली "अधिकारी", इस बार आई दूसरे गेटउप में नज़र, जानिए पूरी बात

परिवार ने लगाई बेटी की वापसी की गुहार:

पिता ने कहा कि, आकृति यूक्रेन के कीव शहर के बोगोमोलेट्स नेशनल मेडिकल कॉलेज में थर्ड ईयर की छात्रा है, लेकिन हमले की डरावनी तस्वीरें देखकर उनके परिवार में दहशत का माहौल है। इसको लेकर उन्होंने डीएम जालौन को पत्र लिखकर भारत सरकार से बेटी को सकुशल वापस लाने की मांग की है।

वहीं कस्बे में रहने वाले राम कुमार गुप्ता का बेटा विकास भी यूक्रेन (Ukraine) से ही अपनी मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। फिलहाल वह भी थर्ड ईयर का छात्र है, विकास के पिता रामकुमार ने बताया कि वहां के हालात अच्छे नहीं, हम चाहते हैं कि हमारा बेटा सही सलामत अपने दश वापस चला आए। भारत सरकार से यह गुजारिश है कि, वहां जितने भी भारतीय छात्र है, उनकी तुरंत मदद की जाए।

चरण सिंह की बेटी छाया यादव भी यूक्रेन (Ukraine War News) में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। उनके भी परिवार के लोग काफी दहशत हैं और भारत सरकार के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। DM जालौन प्रियंका निरंजन ने छात्रों के परिवारों को मदद का भरोसा दिलाया है।