Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर अटैक के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

ऐसे में रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला की सुरक्षा व्यवस्था तो तगड़ी है ही, लेकिन इसके लिए और सतर्कता बढ़ा दी गई है।

 
image: bhaskar
योध्या में 2 अप्रैल से रामनवमी मेला चल रहा है।

गोरखपुर, Digital Desk: गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir) में हुए अटैक के बाद अयोध्या (Ayodhya) में चल रहे प्रसिद्ध चैत्र रामनवमी (Ramnavmi) मेले में सुरक्षा का अलर्ट जारी किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने मंगलवार को बताया कि,

"गोरखपुर की घटना को देखते हुए भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में चल रहे प्रसिद्ध चैत्र रामनवमी मेले में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। मेले की सुरक्षा के लिए भारी मात्रा में फोर्स की सुरक्षा की तैयारी की जा रही है। रामनगरी की सुरक्षा एटीएस को दे दी गई है।"

अयोध्या में रामनवमी:

अयोध्या में 2 अप्रैल से रामनवमी मेला चल रहा है। इसमें बड़ी संख्या में रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। भक्तों का सर्वाधिक दबाव मठ-मंदिरों में होता है, इसको देखते हुए प्रमुख नगरों की सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है। श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का मंदिर, प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर, कनक भवन मंदिर, नागेश्वरनाथ मंदिर, दशरथ महल, सरयू तट सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा घेरा मजबूत करते हुए सीसीटीवी के जरिए 24 घंटे निगरानी की जा रही है। भीड़ को देखते हुए मंदिर में प्रवेश और निकासी द्वारा अलग-अलग बनाए गए हैं, ताकि भीड़ को नियंत्रण करने में आसानी हो और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा सके।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: जन की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

शैलेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि प्रतिदिन हजारों भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला की सुरक्षा व्यवस्था तो तगड़ी है ही, लेकिन इसके लिए और सतर्कता बढ़ा दी गई है। अयोध्या के आईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अयोध्या क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गोरखपुर में सुरक्षा बल पर हुए हमले के बाद अयोध्या में भी सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया है।