UP ELECTIONS: पांचवे चरण में राजनीतिक पार्टियों के इतने नेताओ के ख़िलाफ़ दर्ज़ है गंभीर मामले
पांचवें चरण में समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवारों पर गंभीर मामले दर्ज हैं।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले myneta.info ने एक ऐसी लिस्ट तैयार की है। जिसमें उन्होंने यह बताया है कि, किन-किन राजनीतिक नेताओं के खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं। कितनी संपत्ति है, वह कितने पढ़े लिखे हैं, ऐसे में इसी सूचना के आधार पर हमने खबर तैयार की है। जिसमें हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि, किस राजनीतिक पार्टी के नेताओं के ख़िलाफ़ सबसे ज्यादा अधिक मामले दर्ज हैं। 5वें चरण में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सबसे ज्यादा आपराधिक मामले वाले उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वहीं बीजेपी (BJP)और कांग्रेस (Congress) भी आपराधिक उम्मीदवारों की लिस्ट में पीछे नहीं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और My Neta की ओर से जारी किए गए विश्लेषण के आंकड़ों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के 59 उम्मीदवारों में से लगभग 42 का आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज़ है। बीजेपी (BJP) की ओर से मैदान में उतारे गए 52 में से 25 उम्मीदवारों का आपराधिक रिकॉर्ड समान है, वहीं बसपा (BSP) के 23 आपराधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा कांग्रेस के भी 23 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हैं। यूपी चुनाव के इस चरण में आप की ओर से चुनाव मैदान में उतारे गए 52 उम्मीदवारों में से 10 के खिलाफ आपराधिक इतिहास भी है। बीजेपी के 22 और कांग्रेस के 17 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की विश्लेषण रिपोर्ट के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के 59 में 29, अपना दल के 7 में 2 प्रत्याशी, बीजेपी के 52 में 22, बसपा के 61 में 17, कांग्रेस के 61 में 17 प्रत्याशी (Election News) और आप के 52 में से 7 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले को घोषित किए हैं। 12 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामले घोषित किए, 12 उम्मीदवारों में से 1 उम्मीदवार ने बलात्कार से संबंधित मामले को (IPC धारा-376) घोषित किया है।
पांचवे चरण में 61 में से 39 निर्वाचन क्षेत्र रेड अलर्ट घोषित:
आठ उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या (आईपीसी धारा-302) से संबंधित मामले को घोषित किए हैं और 31 उम्मीदवारों ने हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा-307) से संबंधित मामले को घोषित किया हैं। आपराधिक उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर पांचवें चरण के 61 में 39 निर्वाचन क्षेत्रों को रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है। यह रिपोर्ट पांचवें चरण का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों, ADR और My Neta Info की रिपोर्ट के आधार पर, विश्लेषण करते हुए तैयार की गई है।