Kanpur News: बहन ने फोन नहीं उठाया, तो मासूम के साथ किया दुष्कर्म

वो बच्चे की बहन से जबरन दोस्ती करना चाहता था और वो फोन नहीं उठा रही थी। पुलिस ने हत्या के प्रयास में दर्ज मुकदमे को हत्या में परिवर्तित कर दिया है।

 
image: india today
रविवार को उसकी मौत हो गई।

कानपुर, Digital Desk: कानपुर (Kanpur) के रेल बाजार में गुरुवार को एक खंडहर से खून से लथपथ मिले मासूम बच्चे की चार दिन बाद मौत हो गई। उसके साथ ऐसी निर्दयता की गई थी कि, उसकी कहानी बयां करना मुश्किल है। उसके मोहल्ले में ही रहने वाले युवक ने बच्चे के साथ पहले तो कुकर्म किया (Young man molests kid and then kills her) और इसके बाद सिर व चेहरे पर ईंट से कई बार वार किए।

विस्तार:

यह एक दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम रवि कुमार ने सिर्फ इस वजह से दिया कि, वो बच्चे की बहन से जबरन दोस्ती करना चाहता था और वो फोन नहीं उठा रही थी। पुलिस ने हत्या के प्रयास में दर्ज मुकदमे को हत्या में परिवर्तित कर दिया है।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: पहले ही दिन माता का आशीर्वाद लेने पहुँचे 5 लाख़ श्रद्धालु

मरणासन्न मिला मासूम:

बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के मुंशीपुरवा का रहने वाला 9 वर्षीय बच्चा बुधवार को अचानक घर के बाहर से खेलते समय लापता हो गया था। गुरुवार को रेल बाजार के एक खंडहर में मरणासन्न हालत में मिला था। हैलट के आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था। रविवार को उसकी मौत हो गई।

वहीं, जांच में जुटी हुई पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की एक फुटेज में मोहल्ले का ही रवि कुमार बच्चे को साथ ले जाता नजर आया। कुछ देर बाद जब वह लौटा तो अकेला था। शक के आधार पर पुलिस ने उसे उठाकर पूछताछ की।

तब उसने बताया कि,

"वह बच्चे की बहन से दोस्ती करना चाहता था। बुधवार को उसकी बहन को कई बार उसने फोन मिलाया। फोन न उठाने पर उसे बहुत गुस्सा आया और युवती को सबक सिखाने की ठानी। इसके चलते ही वह बच्चे को खंडहर ले गया। पहले उसके साथ कुकर्म किया और बाद में ईंट उस पर कई वार किए।"

इसी आधार पर पुलिस ने शनिवार को उसे जेल भेजा था। एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि मामला अब हत्या की धारा में तब्दील कर दिया गया है।