Uttar Pradesh News: होली पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर होगी सख़्त कार्यवाही, कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था
प्रशासन की तरफ से होली पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। ऐसे में होली पर शराब पीकर गाड़ी चलाना आपको दिक्कत पहुंचा सकता है।

प्रसाशन सख़्त।
उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 18 और 19 मार्च को होली के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। होली के कारण सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश पहले ही निरस्त कर दिए गए थे, डीजीपी मुकुल गोयल ने मोबाइल पेट्रोलिंग टीम के माध्यम से हड़दंगियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। चेताया गया है कि, शराब पीकर वाहन चलाने (Drink and Drive not allowed in Holi) वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।
विस्तार:
शासन ने अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं जारी रखने और होली (Police Management in Holi) के दौरान निर्धारित समय तक जलापूर्ति करने के निर्देश भी दिए हैं। होली (Holi) एवं शब-ए-बरात (Shab-e-Baraat) को देखते हुए सुरक्षा प्रबंधों की पहले ही समीक्षा की गई है। अस्पतालों की इमरजेंसी में डाक्टरों की भी विशेष ड्यूटी रहेगी।
यह भी पढ़े: HOLI HOLIDAY 2022: योगी सरकार की तरफ से एक नहीं दो छुट्टियां, होली पर 18 और 19 मार्च को रहेगा अवकाश
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और DGP Mukul Goyal ने प्रदेश के सभी पुलिस एवं प्रशासिनक अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उन्हें हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। बाद में डीजीपी मुकुल गोयल ने अलग से विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किया।
डीजीपी ने सभी संवेदनशील स्थानों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुख्ता पुलिस प्रबंध करते हुए मोबाइल पेट्रालिंग (Police Patrolling in Holi) की व्यवस्था करने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा ड्रोन कैमरे (Drone Facility) के माध्यम से निगरानी कराने का निर्देश दिया है।