Uttar Pradesh Viral News: अचानक हिलती-डुलती दिखाई दी स्कार्पियो गाड़ी, लोगो ने पकड़ा

भीतर एक युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर कर लोग आक्रोशित हो गए। वहीं, कपड़े पहन कर वाहन से बाहर निकले तो युवती और युवक को क्षेत्रीय लोगों ने पकड़ लिया।

 
IMAGE; JAGRAN
दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद युगलजोड़ी के बारे में पुलिस को सूचना दी।

वाराणसी, Digital Desk: सड़क के किनारे युगल जोड़ी की करतूत को लेकर मंगलवार की शाम को लोगों की सतर्कता की वजह से पुलिस भी सक्रिय हुई और आरोपित युवक को हवालात पहुंचा दिया गया है। दरअसल, चेतगंज थाना क्षेत्र (VARANASI) स्थित नाटी इमली क्षेत्र के बलियाबाग पोखरे के पास मंगलवार की देर शाम किनारे पार्क की गई एक स्कॉर्पियो वाहन अचानक हिलती-डुलती नजर आई।

काफी देर तक वाहन के खड़े रहने के बाद अचानक ही खड़ी एसयूवी को हिलते-डुलते देखकर लोगों को शक हुआ तो वाहन के भीतर झांक कर देखने लगे। भीतर एक युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर कर लोग आक्रोशित हो गए। वहीं, कपड़े पहन कर वाहन से बाहर निकले तो युवती और युवक को क्षेत्रीय लोगों ने पकड़ लिया।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे है पवन जायसवाल, कीजिए उनकी मदद

दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद युगलजोड़ी के बारे में पुलिस को सूचना दी (After catching both of them in an objectionable condition, informed the police about the couple)। वहीं, मौका देखकर युवती फरार हो गई तो लोगों ने युवक को थाने पहुंचा दिया। जहां पर पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुट गई। दरअसल चेतगंज थाना क्षेत्र के बौलिया पोखरा के पास मंगलवार को चार पहिया वाहन में युगलजोडी को आपत्ति जनक स्थिति में क्षेत्रीय लोगों ने पकड़ लिया। वहीं, लोगों का आक्रोश देखकर युवती मौके से भाग निकली। वहीं पकड़े गए युवक को जलील करते हुए लोगों ने स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

क्षेत्रीय लोगों ने स्थिति समझते हुए वाहन में बैठे युवक को पकड़ कर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम शोएब बताया। शोएब नाम के युवक के स्‍थानीय न होने की जानकारी मिलने के बाद देखते-देखते क्षेत्रीय लोगों की भीड़ एकत्र होने पर लोगों ने वाहन सहित युवक को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।