Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हुआ हमला, हाल चाल लेने पहुँचे योगी आदित्यनाथ

उनके साहस और पराक्रम की सराहना करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनके इलाज की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी।

 
image: amar ujala
इस दौरान (Gorakhpur) घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की।

गोरखपुर, Digital Desk: गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir Attack) के सुरक्षा कर्मियों पर हमले में घायल जवानों से मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath checks injured gaurds) बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। सूबे के मुखिया ने हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी को दबोचने के दौरान घायल दोनों जवानों (गोपाल गौड़ और अनिल पासवान) से उन्होंने मुलाकात की। उनके साहस और पराक्रम की सराहना करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनके इलाज की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी।

इस दौरान (Gorakhpur) घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की। उधर, हमलावर को बाइक से मंदिर छोड़ने वाले दो युवकों को एटीएस ने महराजगंज जिले से उठाया है। दोनों संदिग्ध बताए जा रहे हैं। पीएसी के इन आरक्षियों और नागरिक पुलिस के आरक्षी अनुराग राजपूत के लिए पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा मुख्यमंत्री ने सोमवार दोपहर में ही कर दी है।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कमिटी के लोगों ने दिया धरना

विस्तार:

आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmed Mortaza Abbasi) को 4 अप्रैल रात 8 बजे से 11 अप्रैल की दोपहर 2 बजे तक के लिए पुलिस अभिरक्षा रिमांड पर दिए जाने का आदेश अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीपक नाथ सरस्वती ने दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, अभियोजन पक्ष की ओर से अभियोजन अधिकारी नागभूषण पाठक का कहना था कि अभियुक्त कुछ दिनों तक मुंबई, जामनगर, कोयंबटूर, नेपाल और लुंबनी गया था।

आरोपी के पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, दिल्ली से मुंबई उड़ान का टिकट और उर्दू से मिलती जुलती इस्लामिक भाषा का साहित्य बरामद हुआ है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस अभिरक्षा रिमांड स्वीकृत करते हुए पुलिस को निर्देशित किया है कि

"पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित को प्रताड़ित नहीं करेगी। साथ ही उच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करेगी।"