Viral News: युवक ने पहले खुद को लगाई आग, और प्रेमिका को लगा लिया गले
Kanpur की नौबस्ता में रहने राजमिस्त्री राम नारायण की तीन बेटियों और एक बेटे में रचना सबसे छोटी है।

Kanpur, Digital Desk: Kanpur की नौबस्ता में रहने राजमिस्त्री राम नारायण की तीन बेटियों और एक बेटे में रचना (23) सबसे छोटी है। वह बचपन से मूक-बधिर है। पिता राम नारायण ने पुलिस को बताया कि, रचना की बचपन की मूक-बधिर सहेली मन्नू की जयपुर के रहने वाले मूक-बधिर विजय से दोस्ती थी।
विस्तार:
मन्नू की जयपुर में ही शादी हो गई थी। इस बीच मन्नू ने रचना और विजय की इंस्टाग्राम पर दोस्ती करवाई। इसके बाद दोनों की फोन पर वीडियो कॉलिंग से बातचीत (इशारों में) शुरू हो गई थी। दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल गई।
इस बीच करीब दो महीने पहले विजय कानपुर (Kanpur News) आकर रचना को अपने साथ जयपुर (Jaipur News) भगा ले गया था। तब पहली बार परिजनों को दोनों के संबंधों का पता चला। परिजन जब पुलिस के माध्यम से रचना को खोजते हुए जयपुर पहुंचे तो पता चला कि विजय पहले से एक मूक-बधिर महिला से शादी कर चुका था और उसका एक बेटा भी था। इस पर परिजनों ने दोनों के संबंधों का विरोध किया और रचना को अपने साथ कानपुर लेकर चले आए।
यह भी पढ़े: UP VIRAL NEWS: कुशीनगर में मुस्लिम युवक ने मनाया भाजपा की जीत का जश्न, लोगों ने करदी हत्या
बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचा:
पिता ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 8 बजे वह काम पर जाने की तैयारी कर रहे थे। पास ही पत्नी रामकली मौजूद थीं। इस बीच मेनगेट को धक्का देकर पेट्रोल से भीगा हुआ (MAN BURNS HIMSELF WITH PETROL THEN HUGS HER LOVER) विजय अंदर पहुंचा। वह कुछ समझ पाते कि किचन में रखी माचिस उठा कर खुद को आग लगा ली। इसके बाद किचन में मौजूद बेटी रचना को भी गले लगा लिया, जिससे वह भी जलने लगी।