Uttar Pradesh News: योगी 2.0 के मंत्रिमंडल में यह लोग ले सकते है शपथ

शुक्रवार यानी आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, मौजूद होंगे यह बड़े लोग।

 
IMAGE: INDIA TODAY
यह हो सकता है Yogi का नया मंत्रिमंडल।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (YOGI ADITYANATH) की दूसरी पारी के लिए नई टीम शुक्रवार को आकार लेगी। योगी की टीम में इस बार पुराने और अनुभवी लोगों के साथ ही तमाम नये चेहरे भी शामिल किए जाएंगे। नाम भी तय कर लिए गए लेकिन देर रात तक तमाम विधायकों को राजभवन के फोन का इंतजार रहा। डिप्टी सीएम के नामों को लेकर भी गुरुवार को सस्पेंस खत्म नहीं हो सका। टीम योगी में कई चेहरों का शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। इनमें श्रीकांत शर्मा, बृजेश पाठक, सिद्धार्थनाथ सिंह, सतीश महाना, जितिन प्रसाद सहित कई अन्य नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़े: UP VIRAL NEWS: तख़्ते में "मैं आत्मसमपर्ण करना चाहता हूँ, पुलिस मुझे गोली न मारे" लिखकर थाने पहुंचा

विस्तार:

इस लिस्ट में (YOGI ADITYANATH OATH TAKING CEREMONY) स्वतंत्रदेव सिंह, आशुतोष टंडन, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, नितिन अग्रवाल, बेबीरानी मौर्य, अनिल राजभर, भूपेंद्र चौधरी, एके शर्मा, असीम अरुण, महेंद्र सिंह के नाम भी शामिल हैं। इनके अलावा जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, अंजुला माहौर, डा. अमित अग्रवाल, बल्देव सिंह ओलख, प्रतिभा शुक्ला, राजेश चौधरी, अजीत सिंह पाल, अदिति सिंह, कृष्णा पासवान, गुलाब देवी, योगेश धामा, गिरीश यादव, मन्नू कोरी, मनीषा अनुरागी सहित कई अन्य नामों की भी मंत्री बनने की बात रही। तो वहीं सहयोगी दलों की ओर से संजय निषाद और आशीष पटेल के नाम चर्चा में रहे।

शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर राजभवन में कुछ स्टाफ को रात में भी रोके जाने की खबर सामने आई। सूत्रों का कहना है कि, नये मंत्रियों के पत्र तैयार करने के साथ ही राजभवन से उन्हें फोन कर सूचित किए जाने के लिए इन्हें रोक दिया गया था।