Uttar Pradesh News: इस बार पड़ेगी रिकॉर्ड-तोड़ गर्मी, मार्च में ही मई जैसे हालात

मार्च महीने में ही तापमान में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जिसके वजह से गर्मी बड़ी तेजी से बढ़ रही है।                                                  

 
image: ABC7
बढ़ता जा रहा है पारा।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: सुबह की पहली किरण के साथ तपन और दिन चढ़ने के साथ झुलसाती धूप (Summer Temprature) और गर्म हवाओं का आभास महसूस हो रहा है। ऐसा अमूमन मई में दिखने वाला मौसम का यह तेवर मंगलवार को ही दिखा, जबकि अभी मार्च बीतने में कुछ दिन बाकी हैं। गर्मी के यह मिजाज आम आदमी को चौंका दे रहा है, तो मौसम विज्ञानी भी इसे असामान्य करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि, दक्षिण से हवाएं समय से पहले आ गईं, जिससे Heat Wave जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

विस्तार:

बीएसआईपी के वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक का मानना है कि, दिल्ली-लखनऊ (Delhi-Lucknow) में यदि लगातार 10-12 दिन तक 39 डिग्री से अधिक तापमान बना रहता है, तो इसे हीट वेव मान लेते हैं। यह मानक मई के हिसाब से है, ऐसे में मार्च में 39 डिग्री के करीब तापमान का पहुंचना असामान्य परिस्थिति को दर्शाता है। इसी तरह दक्षिण की तरफ से आने वाली गर्म हवाएं आमतौर पर मई में चलती हैं, लेकिन मार्च में ही इसका असर देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: लालगंज में 50 हैंडपम्प में बंद किया गया पानी का सप्लाई, जलस्तर खिसकने से आई पानी की समस्या

वरिष्ठ वैज्ञानिक बताते हैं कि, 21 मार्च का अधिकतम तापमान 39 डिग्री था, जो सामान्य से अधिक था। मौसम से मिल रहे संकेत बता रहे हैं कि, दिन के समय कुछ समय के लिए छाई बदली रात भर रही, तो मंगलवार को दिन में तापमान भी जबरदस्त रहा। मार्च के अंत तक तापमान में वृद्धि का दौर जारी है। केरल व अंडमान निकोबार को छोड़ दें तो जितनी वर्षा मार्च तक हो जाती थी, उससे बहुत कम हुई है। इससे भी गर्मी बढ़ रही है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ, जिससे तापमान में कमी नहीं आ पाई है।

बीते साल मार्च के तापमान को देखें तो 16 से लेकर 21 मार्च तक यह 34 से 36 डिग्री के आसपास तक था। वहीं, न्यूनतम पारा 18 से 21 डिग्री के करीब था। 30 मार्च को अधिकतम पारा 40 पार गया था।