Uttar Pradesh News: रेलवे स्टेशन पर मिला टाइम-बम, मच गया हड़कंप
टाइम बम होने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: जिले के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के करीब 500 मीटर पीछे टाइमर बम (Time bomb found in Safedabad Railway Station) मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया था। टाइम बम होने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर आवाजाही बंद कर दी गई। यहां पर लावारिस पड़े एक बैग में 5 बम और एक डिजिटल टाइमर मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड टीम सहित एटीएस को भी बुलाया गया।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: मिर्ज़ापुर में भगवान श्री राम की शोभायात्रा
इसके बाद स्क्वाड ने बम को डिस्पोज किया। बाराबंकी एसपी अनुराग वत्स ने बताया है कि,
"जो भी संदिग्ध वस्तु मिली है उसे बम निरोधक टीम ने नष्ट किया है और उन्होंने सैंपल को लैब भेजा जिससे यह स्पष्ट हो सके ये कितना घातक था और इसको कहां पर बनाया गया है।"
हड़कम्प:
बाराबंकी जिले (Barabanki) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सतरिख कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन से करीब 500 मीटर दूर सुनसान जगह पर गांव वालों लगभग 6 बम दिखाई दिए। गांव वालों ने इसका वीडियो बनाया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने देखा कि खुले पड़े कैरी बैग में पांच बम व एक डिजिटल टाइमर बन गया था पड़ा हुआ है। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड टीम सहित एटीएस टीम को भी बुलाया गया। बम स्क्वाड ने सभी संदिग्ध बमों को नष्ट कर सैंपल को लैब भेजा गया है।