आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पेश करेंगे अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड, कल भरेंगे पर्चा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को 5 साल के कार्यालय का रिपोर्ट कार्ड सबके समक्ष पेश करेंगे। इस दौरान वे अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताएंगे।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) आज यानी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी सरकार के 5 सालों का रिपोर्ट कार्ड(Report Card) पेश करेंगे। इस दौरान वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताएंगे। एक अन्य जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मुख्यमंत्री गोरखपुर से अपना नामांकन भरेंगे। इस दौरान उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रह सकते हैं। कहा जा रहा है कि नामांकन भरने से पहले योगी गोरक्ष पीठ में दर्शन और पूजा करेंगे। अमित शाह प्रबुद्ध सम्मेलन को भी संबोधित कर सकते हैं।
विस्तार:
मीडिया रिपोर्ट की मिली जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ(YOGI ADITYANATH NOMINATION) तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आ रहे हैं। वह 4 फरवरी को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं 5 फरवरी को वहां से लखनऊ चले जाएंगे। इससे पहले खबर यह थी कि, योगी(YOGI ADITYANATH IN GORAKHPUR) बुधवार को गोरखपुर आएंगे। लेकिन अचानक कार्यक्रम में बदलाव हो गया सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को पार्टी के महानगर, विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष , शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजक के साथ भूत अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे और दोपहर को 3:30 बजे के लगभग गोरखपुर पहुंच जाएंगे।
5 फ़रवरी को घर-घर जनसंपर्क:
उसके बाद वह दोपहर को 4:00 बजे से सरस्वती विद्या मंदिर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर में ही रात भर रुकेंगे, फिर अगले दिन 4 फरवरी को वह सुबह नामांकन करेंगे और गोरखपुर क्लब में कार्यकर्ताओं सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इतना ही नहीं 5 फरवरी को ही वह घर-घर जाकर जनसंपर्क करेंगे।