UP ASSEMBLY ELECTIONS 2022: उत्तर प्रदेश वेस्ट में आज से चुनाव की प्रक्रिया शुरू, 58 सीट पर लड़ेंगे 623 उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में आज जिन सीटों पर मतदान होने वाले हैं। उनपर चुनाव आयोग ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए 796 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है।

 
image: tv9

पिछले चुनाव में 58 सीट पर हुई थी 64.2% वोटिंग।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP ELECTIONS 2022) के पहले चरण के लिए वोटिंग (Voting) की प्रक्रिया से शुरू हो चुकी है। राज्य के 11 जिलों की 58 सीट पर आज सुबह 7:00 बजे से वोट डाले जाएंगे और इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां कर ली है। मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो चुका है और शाम 6:00 बजे तक चलेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 58 सीट पर मतदान करने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां कर दी गई हैं। आज जिन सीटों पर मतदान होने वाले हैं, उसके लिए चुनाव आयोग (Election Commission) ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए 796 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है। 2017 विधानसभा चुनाव में 64.2% मतदान हुए थे।

विस्तार:

राज्य (Uttar Pradesh) में हो रहे पहले चरण के मतदान की सुरक्षा को लेकर और लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। जहां सुरक्षा मेंटेन करने के लिए 700 से ज्यादा कंपनियां बूथ पर ड्यूटी करेंगे, वही लॉ एंड आर्डर मेंटेन करने के लिए 66 कंपनियों को तैनात कर दिया गया है। ऐसा ही कई कंपनियों को पुलिस स्टेशनों पर तैनात किया गया है, अंतरराज्यीय बैरियर ड्यूटी पर लगाया गया है, कुछ कंपनियों को फ्लाइंग स्कॉट के साथ, स्टैटिक्स टीम को भी तैनात कर दिया गया है। इसके लिए 9464 इंस्पेक्टर और 60000 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़े: UP NHM CHO RECRUITMENT 2022: उत्तर प्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ अफसर के 4000 पदों पर निकली भर्तियां, 13 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

मेरठ और सहारनपुर मंडल सीट पर कड़ी सुरक्षा:

चुनाव आयोग (Meerut News) ने वेस्ट यूपी की 58 सीट पर हो रहे मतदान के बीच मेरठ और सहारनपुर मंडल के 8 जिलों के 37 विधानसभा सीटों पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। इन 37 सीटों पर होमगार्ड से लेकर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।

राज्य में मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुध नगर, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में आज मतदान होने वाला है। ऐसे में से 30 सीटों पर 413 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे, वहीं अगर 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो 37 सीटों में से 33 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत की थी। लेकिन इस बार चुनाव में कायापलट की उम्मीद लगाई जा रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के 9 मंत्रियों की किस्मत आज जनता तय करेगी।