UP ELECTION 2022: अगर किसी का नहीं बना है वोटर आईडी कार्ड, तो परेशान होने की कोई नहीं है बात, ऐसे करें मतदान

अगर किसी व्यक्ति का Voter ID  नहीं बना है, लेकिन उसका लिस्ट में नाम है, तो वह जाके वोट कर सकता है।

 
IMAGE: AMAR UJALA
इन डाक्यूमेंट्स से करिए वोट।

 

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: अगर किसी मतदाता (Voter List) का नाम वोटर लिस्ट में है, लेकिन उसके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है, तो उसे परेशान होने की जरूरत नहीं। बिना मतदाता पहचान पत्र के भी वह आयोग द्वारा मान्य 12 पहचान पत्रों में से किसी एक को दिखाकर मतदान कर सकता है।

विस्तार:

इसके लिए मतदाता (Voter) के पास आधार कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों व डाकघरों की फोटो युक्त पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आरजीआई से जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, सरकार, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, विधानपरिषद सदस्यों को जारी पहचान पत्र (UP ELECTIONS 2022) में से कोई एक होना चाहिए।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया

कोई मतदाता (UTTAR PRADESH) स्याही लगवाने, रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के बाद वोट देने से इनकार करता है, तो पहले उसे समझाया जाता है। नहीं मानने पर निर्वाचन के नियम 49 ओ के तहत रजिस्टर में दर्ज किया जाता है। यह इसलिए किया जाता है, क्योंकि रजिस्टर पर मतदाता अंकित हो जाता है, और मशीन में वोट नहीं पड़ता।इसी तरह वोट देने गया कोई मतदाता यदि उंगली पर स्याही लगवाने या रजिस्टर पर हस्ताक्षर या अंगूठा लगाने से इनकार करता, है तो नियम 49 एम के तहत उसे वोट देने से रोक दिया जाता है।