UP ELECTIONS 2022: आज से चुनाव मैदान में कदम रखेंगी पूर्व मुख्यमंत्री Mayawati, योगी-शाह और अखिलेश पश्चिमी यूपी में करेंगे चुनाव प्रचार
उत्तर प्रदेश की राजनीति का महल दिन प्रतिदिन गर्म होता नजर आ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी करने में लगी हुई है। ऐसे में आज मायावती भी उत्तर प्रदेश चुनाव में कदम रखने वाली है और आज वह चुनावी मैदान में उतरेगी।

मायावती आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही है।
उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh Elections 2022) के चुनाव का माहौल अब दिन प्रतिदिन गर्म होता जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयारियों में जुट गई हैं। कहा जाता है कि अगर दिल्ली के रास्ते जाना है, तो यूपी से होकर ही गुजारना पड़ता है। इसी बात को लेकर सभी दल उत्तर प्रदेश में भी सरकार बनाने में अथक प्रयास करती है। खास खबर आ रही है कि, बहुजन समाज पार्टी(Bahujan Samaj Party) की सुप्रीमो मायावती(Mayawati) आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव प्रचार में उतरने जा रही हैं। मायावती आज आगरा में रैली करेंगी। इसके साथ ही सर्द हवाओं के बीच उत्तर प्रदेश में सियासी और चुनावी मौसम दोनों ही गर्मी पकड़ता हुआ नजर आ रहा है।
शाह-योगी और अखिलेश:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah in UP)और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी हुंकार भरते हुए नजर आएंगे और पार्टी का नेतृत्व करेंगे। उधर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) और राष्ट्रीय लोकदल के चीफ जयंत चौधरी दोनों एक साथ रथ यात्रा के माध्यम से चुनाव प्रचार में उतरेंगे। इसके बाद बहुजन समाज पार्टी की बात करें तो पार्टी प्रमुख आगरा में अपने चुनाव प्रचार का अभियान शुरू करेंगे। आगरा को बहुजन समाज पार्टी का गढ़ माना जाता है।
गृह मंत्री अमित शाह अलीगढ़ और बदायूं में चुनाव प्रचार करेंगे। अलीगढ़ के अतरौली में और बदायूं के सहसवान में जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ ही घर घर जाकर भी संपर्क अभियान करेंगे। वही योगी आदित्यनाथ मथुरा जाएंगे, क्योंकि मथुरा में 10 फरवरी को मतदान होने वाला है। जिसके लिए मथुरा में सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी कमर कस कर प्रचार करेंगे।