UP ELECTIONS 2022: कल बनारस आएंगे नरेंद्र मोदी, बनारस के बीजेपी कार्यकर्ताओं को सिखाएंगे बूथ प्रबंधन के गुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को अपने विधानसभा क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं।

 
image: tv9 bharatvarsh
45 मिनट तक बूथ-कार्यकर्ताओं के साथ समय व्यतीत करेंगे।
वाराणसी, Digital Desk: यूपी  में चुनाव (UP Assembly Elections 2022) जारी है और राज्य में अब तक चार चरणों के मतदान हो चुके है। वहीं अब राज्य में तीन चरणों के लिए मतदान होने बाकी है। वहीं चुनावी दौरों के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) 27 फरवरी पहुंच रहे है। पीएम मोदी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बूथ कार्यकर्ताओं को प्रबंधन के गुर सिखाने के लिए 27 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र में 1 दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वह मंडल के हर पदाधिकारी से feedback लेंगे और पीएम मोदी इस दौरान 45 मिनट से ज्यादा का वक्त बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ बिताएंगे।
विस्तार:

खबरों के मुताबिक पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में 45 मिनट तक नरेंद्र मोदी रहेंगे और शाम 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी दोपहर 3.25 बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे और यहां से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन जाएंगे। इसके बाद वह यहां से रोड शो करते हुए संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। जहां वह बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और बूथ प्रबंधन को लेकर मूलमंत्र देंगे। गौरतलब है कि, पूर्वांचल में छठे और सातवें चरण में मतदान (Election) होना है। वहीं पीएम मोदी के वाराणसी कार्यक्रम के लिए पार्टी ने गुजरात बीजेपी के संगठन महामंत्री रत्नाकर को जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्होंने शुक्रवार को बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा भी की है।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: यूक्रेन में फँसे छात्रों के परिजन चिंतित, युद्ध के चलते मिर्ज़ापुर के छात्र वही पर

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए जर्मन हैंगर पंडाल तैयार किया गया है और मंच की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता विधानसभा बैठेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में 20000 कार्यकर्ता शामिल होंगे और हर बूथ से कम से कम पांच और अधिकतम छह कार्यकर्ता पहुंचेंगे।

SPG सुरक्षा:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (VARANASI NEWS) के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है और एसपीजी ने सुरक्षा की कमान संभाल रहे है। एसपीजी के अलावा अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने डेरा डाला हुआ है औऱ सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसपीजी ने शुक्रवार को बाबतपुर एयरपोर्ट से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान का निरीक्षण किया है।