UP NEWS: होली से पहले व्यावसायिक सिलिंडेरो की कीमतों में भारी उछाल, 105 रुपये की बढ़ोतरी
होली से पहले व्यवसायिक सिलेंडर ₹105 महंगा हो गया है। इसके कारण दुकान की मिठाई और रेस्टोरेंट में खाना भी महंगा हो सकता है।

105 रुपये महँगा हुआ सिलेंडर।
उत्तर प्रदेश, Digital Desk: होली (Holi) से पहले व्यावसायिक सिलिंडर (Commercial Cylinders) पर मंगलवार को ₹105 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब यह कुल 2049.50 रुपये का हो गया है, और अब शायद यह इसी दाम पर मिलेगा। आगरा के ऑल इंडेन गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपुल पुरोहित ने बताया कि एक फरवरी को 1944.50 रुपये का सिलिंडर हुआ करता था, लेकिन 1 march को नई कीमत आने की वजह से इसमें पूरे 105 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है।
अब इसकी कीमत (LPG CYLINDER PRICE HIKE) 2049.50 रुपये हो गई है। नई दर से इसकी बिक्री मंगलवार से शुरू भी हो गई है। आगरा एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सिकरवार ने बताया कि तीन महीने से लगातार व्यावसायिक सिलिंडर के दाम कम हो रहे थे, लेकिन इस बार बढ़ गए हैं। घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत यथावत हैं।
पिछले 6 महीने के आंकड़े:
October: 1771.50 रुपये
November: 2038 रुपये
December: 2139 रुपये
January: 2036.50 रुपये
Febraury: 1944.50 रुपये
March: 2049.50 रुपये
यह भी पढ़े: UP ELECTIONS 2022: कौन है पीली साड़ी वाली "अधिकारी", इस बार आई दूसरे गेटउप में नज़र, जानिए पूरी बात
बढ़ोतरी पर दुकानदारों ने ये कहा:
आगरा स्वीट्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद गोयल ने बताया कि व्यावसायिक सिलिंडर महंगा होने से सामान की लागत और फिर उसकी कीमत बढ़ जाएगी। सरकार को चाहिए कि गैस सिलिंडर के दामों में कम करे, इससे फड़, रेस्टोरेंट और मिष्ठाई विक्रेताओं को नुकसान झेलना पड़ता है। त्योहार आते ही मिठाइयां एवं रेस्टोरेंट-होटलों में भीड लग जाती है। ऐसे में बढ़ती कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत से आम आदमी की जेब पर असर पड़ने वाला है।
एक मिष्ठान विक्रेता ने बताया कि सिलिंडर से ही सभी खाने-पीने का सामान बनता है। इससे खाने-पीने के सामान बनाने की लागत बढ़ जाएगी। खाद्य सामग्री महंगी हो जाती है, आम आदमी की जेब पर भी इसका असर पड़ेगा।