UP VIRAL NEWS: बीएचयू की छात्रा के साथ कैंपस में हुई छेड़खानी, आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस का हवलदार गिरफ्तार
BHU कैंपस में एक छात्रा से छेड़खानी की गई। छेड़खानी के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस के हवलदार को गिरफ्तार किया गया है।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) को लेकर एक बड़ी खबर सबके सामने आ रही है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी केंपस में देर रात एक छात्रा के साथ छेड़खानी की गई। महिला छात्रों ने छेड़खानी के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक हवलदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता (GIRL MOLESTED IN BHU) मूल रूप से बिहार के मोतिहारी की रहने वाली बताई जा रही है। विश्वविद्यालय परिसर में छेड़खानी की घटना पूरे कैंपस में जंगल में आग की तरह फैल गई है। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए, उत्तर प्रदेश पुलिस के आरोपी जवान को गिरफ्तार किया है और लोकल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
विस्तार:
जानकारी के मुताबिक BHU (BHU NEWS) की छात्रा के साथ विश्वविद्यालय परिसर (VARANASI NEWS) में ही देर रात छेड़खानी की गई। छेड़छाड़ (MOLESTATION) के आरोपी में 28वर्ष के यूपी बटालियन के हवलदार मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने छात्रा को देर रात कागज देने के बहाने बुलाया था और छात्रा के आने के बाद आरोपी हवलदार उसके साथ छेड़खानी करने लगा।
इस बात से सहमकर छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया था। जब लड़की ने शोर मचाना शुरू किया, तो प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी भाग कर वहां पर आए और मौके पर ही आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद इसी बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई। छात्रा की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354(A) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस साथ ही आरोपी को भी त्वरित जेल भेज दिया गया है।