UP NEWS: हनुमान जयंती शोभायात्रा में हुए पथराव के बाद हाई अलर्ट पर यूपी सरकार
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव में पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों को चोटें आई हैं।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंंती (Hanuman Jayanti) शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव के बाद यूपी सरकार अलर्ट हो गयी है। इस बीच यूपी के एडीजी कानूव व व्यवस्था प्रशांत कुमार ने दिल्ली से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके साथ सभी (Security has been beefed up at the Hanumangarhi temple in Ayodhya after stone-pelting on Hanuman Jayanti in Delhi) अफसरों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तर पश्चिमी जिले में हुई घटना में स्थिति पूरी तरह काबू में है। पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल को #जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया गया है।
— CP Delhi #DilKiPolice (@CPDelhi) April 16, 2022
उच्च पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है की वो इलाके में सघन patrolling करें और हालात पर लगातार नजर रखें।
यूपी के एडीजी कानून व व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि,
"नई दिल्ली पुलिस के साथ हमारी रियल टाइम इन्फॉर्मेशन शेयरिंग हो रही है। नई दिल्ली पुलिस हमसे जो सहयोग मांगेगी उसे दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े पांच साल में यूपी में साम्प्रदायिक तनाव की एक भी घटना नहीं हुई है। यही नहीं, दिल्ली में हनुमान जयंती पर हुए पथराव के बाद अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सभी हनुमान मंदिरों को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मेरठ, बरेली, बागपत, फतेहपुर समेत यूपी के कई जिलों में पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।"
#WATCH दिल्ली में जो घटना हुई है उसको लेकर हमने निर्देश जारी किए हैं कि क्षेत्र अधिकारी अपने इलाकों में दौरा करें और संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल और PAC की व्यवस्था करें, विशेषकर दिल्ली से सटे इलाकों में: प्रशांत कुमार, ADG (क़ानून-व्यवस्था) उत्तर प्रदेश, लखनऊ pic.twitter.com/YuzwCj0pF4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2022
यह भी पढ़े: UP BOARD 2022 RESULT: क्यों नहीं आएगा मई के तीसरे सप्ताह में बोर्ड का रिज़ल्ट, जानिए वज़ह
बता दें कि, दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव में पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों को चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस घटन को लेकर दिल्ली पुलिस भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा उपद्रवियों की तलाश में करीब 10 टीमों को लगाया गया है। जबकि पुलिस का कहना है कि इलाके में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।