Uttar Pradesh News: 25 मार्च को शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ
चुनाव जीतने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शपथ लेंगे।

होंगे 75,000 से भी ज़्यादा लोग शामिल।
उत्तर प्रदेश, Digital Desk: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 25 मार्च को राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यूपी के राजनीतिक इतिहास में पहली बार कोई मुख्यमंत्री अपना पहला कार्यकाल पूरा करने के बाद, अब लगातार दूसरी बार शपथ लेंगे। योगी के साथ दो उपमुख्यमंत्री सहित करीब 40 से अधिक मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। शासन ने हजारों लोगों की मौजूदगी में होने वाले शपथग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी है।
प्रदेश में चल रहे विधान परिषद चुनाव (MLC ELECTIONS) में पहले चरण के लिए 21 मार्च और दूसरे चरण के लिए 22 मार्च नामांकन का अंतिम दिन है। इसी के मद्देनजर पार्टी नेतृत्व ने 25 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है। 24 मार्च को लोक भवन के सभागार में केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह और सह पर्यवेक्षक रघुवर दास की मौजूदगी में योगी को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
यह भी पढ़े: LUCKNOW VIRAL NEWS: महिला ने उठाया सिपाही पर चप्पल, फिर क्यों हुआ सिपाही निलंबित, जानिए पूरा किस्सा
शपथग्रहण समारोह में गृहमंत्री अमित शाह (AMIT SHAH), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह(RAJNATH SINGH) , भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, महामंत्री संगठन बीएल संतोष, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। सरकार की ओर से विपक्षी दलों के नेताओं को भी शपथग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया है।
महिलाओं का प्रतिनिधित्व:
योगी मंत्रिमंडल में पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य (Babyrani Maurya) को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं अंजुला माहोर, गुलाब देवी, अदिति सिंह, प्रतिभा शुक्ला, अनुपमा जायसवाल आदि को भी शामिल किया जा सकता है।
योगी सरकार के पहले मंत्रिमंडल में शामिल कुछ मंत्रियों को शीर्ष नेतृत्व इस बार मौका देने के पक्ष में नहीं है। कार्यकर्ताओं और विचार परिवार से जुड़े संगठनों की नाराजगी के कारण ऐसे कुछ कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्रियों को सरकार के बदले संगठन में भेजा जा सकता है।