Varanasi News: बनारस रेलवे स्टेशन पर 6 सोने के बिस्कुट के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, 35 लाख़ से भी ज्यादा की कीमत
बनारस रेलवे स्टेशन पर 35 लाख़ रुपये के सोने के बिस्कुट ज़ब्त।

वाराणसी,Digital Desk: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की वाराणसी टीम ने बनारस रेलवे स्टेशन (DRI arrests one man with 6 gold biscuits in Banaras Railway Station) पर छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस व्यक्ति के पास लगभग 35 लाख़ रुपए मूल्य के सोने के बिस्कुट थे। जिसे डीआरआई की टीम ने ज़ब्त किया। डीआरआई की टीम ने तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति स्विजरलैंड, यूएई और बांग्लादेश के रास्ते भारत में सोना लाया था। डीआरआई की टीम ने व्यक्ति के पास से लगभग 6 सोने के बिस्कुट जप्त (GOLD BISCUITS) किए हैं, जिनकी कीमत ₹35 लाख़ के आसपास होगी।
विस्तार:
मंगलवार को डीआरआई के स्थानीय अफसर ने बताया कि, बांग्लादेश की सीमा से सटे हुए मालदा से सोना लेकर एक व्यक्ति बनारस (Varanasi News) आ रहा है। इस बात की जानकारी डीआरआई की टीम को हो गई। जिसके बाद सटीक जानकारी मिलने पर टीम ने घेराबंदी कर दी। स्टेशन पर एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखकर टीम ने उसके बैग की तलाशी ली, तो अखबार में छुपा कर रखे गए सोने के छह बिस्कुट वहां से बरामद हुए।
डीआरआई के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, वह प्रतापगढ़ (Pratapgarh News) जिले का रहने वाला है और बांग्लादेश (Gold from Bangladesh) बॉर्डर के पास मालदा से सोने की खेत लेकर आ रहा था। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि, वह स्टेशन से दूसरी ट्रेन पकड़ कर नई दिल्ली जाने वाला था। इसके पहले भी कुछ अभियुक्त व्यक्ति सोने के बिस्कुट के साथ रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किए गए थे। अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर द्वारा देश में सोने के बिस्कुट की तस्करी के मामले लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।