UP NEWS: मुफ़्त में कीजिए ताज का दीदार, धोरोहर दिवस के मौके पर नहीं लगेगी कोई भी टिकट
18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस पर सभी स्मारकों में निशुल्क प्रवेश किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: आगरा (Agra) का ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों को पर्यटक 18 अप्रैल को नि:शुल्क दीदार कर पाएंगे। इस दिन कोई टिकट नहीं लगेगी। ऐसा विश्व धरोहर दिवस के मौके पर किया जा रहा है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने 18 अप्रैल को सभी स्मारकों को नि:शुल्क करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इससे ताजमहल देखने के लिए भारतीय पर्यटकों को 250 और विदेशी पर्यटकों को 1,300 रुपये नहीं देना होगा।
फ़्री में ताज दर्शन:
सोमवार यानी 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस पर सभी स्मारकों (Free Taj Visit on 18 April) में निशुल्क प्रवेश किया जाएगा। लोगों को इन धरोहरों के प्रति जागरुक करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण 18 अप्रैल को फतेहपुर सीकरी में फोटो प्रदर्शनी तथा बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। सभी स्मारकों पर पर्यटकों को जागरुक करने वाले बैनर लगाए जाएंगे, जिनमें स्मारकों को न खुरचने, नाम न लिखने, पत्थरों को नुकसान न पहुंचाने की अपील की जाएगी।
अधीक्षण पुरातत्वविद ने कहा कि,
हमारी धरोहरों को सहेजने और विरासतों को बचाने के लिए नई पीढ़ी को संदेश देना है, इसलिए स्मारकों में विश्व धरोहर दिवस पर नि:शुल्क प्रवेश किया जा सकेगा। बच्चों को स्मारकों के संरक्षण के प्रति जागरुक किया जाएगा।"
अब हर शुक्रवार निशुल्क दीदार:
ताजमहल का महताब बाग के पास ताज व्यू प्वाइंट से शुक्रवार को नि:शुल्क दीदार किया जा सकेगा (The Taj Mahal can be seen free of cost on Friday from the Taj View Point near Mahtab Bagh)। आगरा विकास प्राधिकरण ने ताज व्यू प्वाइंट को हर शुक्रवार को टिकट से मुक्त कर दिया है। इसके साथ ही अन्य दिनों में लगने वाले शुल्क में भी कमी की गई है। व्यू प्वाइंट का टिकट शाम से रात तक 200 रुपये का था, जिसे घटाकर अब 50 रुपये कर दिया है।
आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि,
"विश्व धरोहर दिवस पर ताज व्यू प्वाइंट को नि:शुल्क किया गया है। इस महीने 15, 22 और 29 अप्रैल को ताज व्यू प्वाइंट से नि:शुल्क दीदार किया जा सकेगा। महताब बाग स्थित ताज व्यू प्वाइंट से ताज बेहद करीब से दिखता है। 11 सीढ़ी पार्किंग से यहां तक पहुंचने के लिए पर्यटकों के लिए गोल्फ कार्ट भी संचालित होंगी।"