वोटिंग में गड़बड़ी: गाजियाबाद में वोटिंग बूथ पर पहुँची बुजुर्ग मतदाता, पोस्टल बैलट में पहले से ही पड़ चुका था उनके नाम पर वोट
गाजियाबाद में वोटिंग की गड़बड़ी में मामला सामने आया। जहाँ 71 साल की महिला वोट देने पहुंची, तो पता चला की पहले ही उसके नाम पर वोट पड़ चुका था।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: गाजियाबाद (Ghaziabad) में पहले चरण के मतदान में भारी शिकायतों की लिस्ट सामने आई है। कई बुजुर्ग ऐसे हैं, जो आज मतदान करने के लिए केंद्र पर तो पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचकर उन्हें पता चला कि, पोस्टल बैलट पर उनके नाम से पहले ही वोट पड़ चुका था। गाजियाबाद (Ghaziabad Voting News) शहर विधायक सीट स्थित सेठ मुकुंद लाल कॉलेज में 71 वर्षीय महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ।
विस्तार:
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट (UP ELECTIONS NEWS) स्थित सेठ मुकुंद लाल कॉलेज में 71 साल की नसीम अपने बेटे के साथ वोट डालने के लिए पहुंची थी। बूथ पर तैनात निर्वाचन कर्मचारी ने उन्हें बताया कि, उनका वोट पहले से ही पोस्टल बैलेट के जरिए पड़ चुका था। बूथ पर रखी गई फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली में नसीम के नाम के आगे लाल रंग के पेन से PB लिखा हुआ था। नसीम के भाई ने बताया कि, उनके परिवार से एक भी सदस्य ने पोस्टल बैलट में अभी तक मतदान नहीं किया है, तो ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि, यह वोट किसने डाला।
इसी बात पर एक और बुजुर्ग मतदाता के नाम के आगे भी PB लिखा हुआ था। यानी कि उसके नाम से भी वोट पड़ चुका था। इस मतदाता केंद्र पर तैनात छत्तीसगढ़ पुलिस के एक जवान ने बताया कि, सुबह से इस तरह के करीब 45 बुजुर्ग मतदाता आ चुके हैं, जिनके नाम पर वोट पहले ही डाला जा चुका है।
सपा ने उठाया मामला:
इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, गाजियाबाद में एक बुजुर्ग महिला जब बूथ पर वोट डालने पहुंचे तो पहले ही उसके नाम पर वोट पड़ चुका था। यह धांधली बीजेपी के इशारे पर हो रही है। चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि, निष्पक्षता से चुनाव करवाएं।