प्रेमी संग मिलकर कर पत्नी ने की पति की हत्या, पति के शव के सामने प्रेमी ने प्रेमिका की माँग भरी
स्वास्थ्यकर्मी के पुत्र राजीव श्रीवास्तव की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की और उसकी लाश के सामने सात जन्म तक साथ निभाने की कसमें खाई।

वाराणसी, Digital Desk: सोनभद्र के दुद्धी (Dudhi) वार्ड नंबर 6 में स्वास्थ्यकर्मी के पुत्र राजीव श्रीवास्तव की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर (Women Kills Husband with help of Lover) की, हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद ही लाश के सामने प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भर डाली। इस दौरान महिला के दोनों बच्चे वारदात स्थल पर सोते रहे और पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस ने महिला के प्रेमी के पास से अवैध असलहा, कारतूस, हत्या में प्रयुक्त रबर का पाइप तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। उसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
विस्तार:
पत्रकार वार्ता में एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि, गुरुवार सुबह पुलिस को राजीव की हत्या की सूचना मिली, घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने के बाद राजेश की पत्नी से भी पूछताछ की गई। लेकिन पत्नी (Women Kills Husband with help of Lover News) द्वारा दिए गए बयान और घटनास्थल से मिले साक्ष्य मेल नहीं खा रहे थे। जिसके बाद महिला की तहरीर पर पुलिस ने 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी।
यह भी पढ़े: Lucknow News: आधी रात को प्रेमिका से मिलने जा रहा प्रेमी कुएं में गिरा, बाद में पुलिस ने बचाया
बाद में एसपी विजय शंकर मिश्र, दुद्धी सीईओ रामाशीष यादव की अगुवाई में दुद्धी (Dudhi News) कोतवाली राघवेंद्र सिंह, एसओजी प्रभारी साजिद सिद्दकी, स्वाट प्रभारी अमित तिवारी और सर्विस प्रभारी सरोजमा सिंह की टीम ने इस मामले की जांच पड़ताल करना शुरू किया। तब उनके सामने एक चौंकाने वाला सच सामने आया। सर्विलेंस द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने विंढमगंज रेलवे स्टेशन के पास लवकुश निवासी सगरा थाना, केतार जिला गढ़वा झारखंड को गिरफ्तार कर लिया है, वह ट्रेन से भागने की फिराक में था।
तलाशी में उसके पास एक तमंचा, दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान लवकुश ने बताया कि राजीव श्रीवास्तव की पत्नी ममता श्रीवास्तव उससे प्यार करती थी। बुधवार रात खाना खाकर राजीव और उसके बच्चे सो गए। इस दौरान ममता ने उसे बुलाया और दोनों ने मिलकर रबड़ के पाइप से राजीव के गला दबाकर हत्या कर दी। इसके साथ ही उसने घटना के संबंध में पुलिस को अन्य जानकारी दी, जिसके स्वरूप पुलिस ने ममता को भी गिरफ्तार कर, केस का खुलासा कर दिया।