Bhadohi में हुआ ATM Fraud Case का ख़ुलासा, कार्ड बदलकर निकाल लेते थे हज़ारो रुपयें

ज्ञानपुर क्राइम ब्रांच और गोपीगंज की पुलिस टीम को सोमवार एक बड़ी सफलता हाथ लगी, इस टीम ने एटीएम फ्रॉड करने वाले 5 लोगों के गिरोह को गिरफ्तार कर लिया, यह पांचों मिर्ज़ापुर तिराहे पर पकड़े गए।

 
image source : amar ujala
ATM कार्ड बदलकर करते थे लोगों के साथ Fraud।
उत्तर प्रदेश, Digital Desk: ज्ञानपुर (भदोही) क्राइम ब्राँच गोपीगंज पुलिस टीम को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाला यह ग्रुप, 5 लोगों का था। सोमवार इसे पुलिस स्पेशल टीम द्वारा मिर्ज़ापुर तिराहे पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद इस ग्रुप के पास 93 एटीएम कार्ड, ₹3,50,000 कैश, एक बंदूक, दो पिस्टल, बाइक और एक चार पहिया गाड़ी बरामद हुई है। पकड़े जाने पर गिरोह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

कौन थे यह 5 लोग?

एसपी भदोही द्वारा क्राइम ब्रांच संग एक टीम गठित की गई थी। जिसके बाद आरोपियों को इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस और लास्ट लोकेशन के आधार पर मिर्ज़ापुर के एक तिराहे पर लगभग सुबह के समय पकड़ लिया गया।

पहले व्यक्ति का नाम विशाल गौतम(आज़मगढ़), दूसरे व्यक्ति का नाम अमलेश कुमार(आज़मगढ़), तीसरे व्यक्ति का नाम शिव कुमार(जौनपुर), चौथा हीरालाल(जौनपुर) और अंतिम व्यक्ति का नाम अजय भारती(जौनपुर) है। इनमें से तीन व्यक्ति जौनपुर से है, वहीं 2 व्यक्ति आजमगढ़ से है।

कैसे करते थे Fraud?

मुख्य आरोपी विशाल गौतम ने बताया कि वह लोगों का कार्ड बदल दिया करते थे, जिसके बाद एटीएम में घुसकर वे उनका पिन कोड भी देख लेते थे। कार्ड बदलने के बाद उनका पिन कोड डालते थे और अकाउंट से हजारों रुपए निकालकर रफूचक्कर हो जाते थे।

एक महिला से लूट लिए 75000 रुपयें-

हाल ही में इस गैंग ने एक महिला से लगभग ₹75000 उसके अकाउंट से निकाल लिए थे। इस खबर को सुनने के बाद, कंप्लेंट दर्ज कराने के बाद पुलिस टीम एक्शन मोड में आई और इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए काम पर लग गई। खबरों के मुताबिक इन लोगों ने इस महिला को भी उसी तरह से लूटा था, इन लोगों ने महिला का पहले एटीएम पिनकोड देख लिया, उसके बाद एटीएम कार्ड बदलकर अकाउंट से हजारों रुपए निकाल लिए।