भव्य रूप में मनाया जाएगा Ayodhya Deepotsav 2021 5 लाख ड्रोन, 12 लाख दिये और लेज़र लाइट में रामकृष्णलीला
अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत 1 नवंबर 2021 से शुरू कर दी जाएगी, इस बार ऐप्स दीपोत्सव में लगभग 1200000 दिए अयोध्या के हर घाट पर जलाए जाएंगे जो भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में रिकॉर्ड कराने के लिए सरकार जुटी हुई है।

भव्य रुप में मनाया जाएगा अयोध्या दीपोत्सव 2021
उत्तर प्रदेश, Digital Desk: अयोध्या में 1 november से दीपोत्सव का त्यौहार शुरू होने वाला है. सभी अयोध्यावासी एवं संत भक्त रामलीला की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव के त्यौहार की तैयारियों में जुट गए हैं, इस बार का अयोध्या दीपोत्सव बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा. जिसमें भारतीय संस्कृति एवं आज के टेक्नोलॉजी दोनों का ही प्रयोग किया जाएगा और इस त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।
लाखों दिये होंगे प्रज्वलित -
दीपोत्सव की तैयारी में लगभग Ayodhya के हर एक घाट पर लाखों दिये प्रज्वलित किए जाएंगे। यह किसी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से कम नहीं। इसलिए प्रशासन एवं सरकार गिनीज बुक में इस बात का रिकॉर्ड दर्ज कराने के प्रयास में है। बताया जाता है कि अयोध्या में लगभग 32 घाट है, इन 32 घाटों पर लाखों दिये प्रज्वलित किए जाएंगे.
ड्रोन -
इस बार अयोध्या दीपोत्सव में कोई चूक न हो जाए, इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा।इस बात का ध्यान रखने के लिए Drone फैसिलिटी का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे हवा में उड़ते हुए ड्रोन हर बात का निरीक्षण करते रहेंगे। ड्रोन की सुविधा से प्रशाषित लोग देख सकेंगे कि, कोई दुर्घटना न हो और नाही कोई व्यक्ति किसी प्रकार की अराजकता पैदा करने की कोशिश करें।
Laser Show, रामकृष्णलीला -
पिछली बार वाराणसी के चेत सिंह फोर्ट पर आप सब ने एक लेजर लाइट शो देखा था।जिसका लुफ्त प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने उठाया और जमकर इस लेज़र शो की तारीफ की । ऐसे ही लेजर शो घाटों पर पेश होंगे, जिसमें रामायण के मनोहरी दृश्य दिखाए जाएंगे। जिससे यह दीपोत्सव और बढ़िया हो जाएगा और इस दीपोत्सव में चार चांद लग जाएंगे।
अयोध्या दीपोत्सव एक बहुत बड़ा कार्यक्रम है। यहां पर विदेशी कलाकार रामलीला प्रसंगों का मंचन करेंगे। वही अयोध्या में अतिथियों का स्वागत करने के लिए 30 द्वार बनाए गए हैं। इसलिए इस कार्यक्रम को लेकर अब सभी अफ़सर मुस्तैद हो गए हैं और समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं। आज से घाटों का चित्रण कार्य भी शुरू हो जाएगा।
image source : newstracker english