अदालत में पेश किए गए "बाहुबली" नेता विजय मिश्र, जज के सामने बताई सरकार की खामियां

जैतपुर थाने में रेप पीड़िता को सुला करने का दबाव बनाने के लिए एवं उसके घर में घुसकर मारपीट करने की वजह से ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र को हिरासत में लिया गया था। उन्हें हाई सिक्योरिटी सेल में बंद किया गया है और गुरुवार को पेशी के लिए वाराणसी लाया गया था।

 
image source : amar ujala
सरकार पर फूटा विजय मिश्र का गुस्सा।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: फिलहाल आगरा जेल में निरुद्ध ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र को गुरुवार सिविल जज जूनियर डिविजन द्वितीय की अदालत में पेश किया गया था। इस दौरान कड़ी सुरक्षा में विधायक को आगरा जेल से वाराणसी ले आया गया था। विजय मिश्रा पर यह आरोप था कि, उन्होंने पीड़िता पर केस वापस लेने के लिए उनपर दबाव बनाए थे। उनके घर में घुसकर मारपीट करने का प्रयास किया, जिसके तहत अन्य आरोपों के साथ वारंट बी लाकर विधायक निधि पांडे की अदालत में पेश किया गया।

विजय मिश्र का सरकार पर है यह आरोप:

विधायक विजय मिश्रा ने न्यायाधीश के समक्ष यह बताया कि उनकी हत्या का प्रयास किया जा रहा है। रात भर सिर्फ दो सिपाहियों के दम पर उन्हें गाड़ी चलवा कर लंबी यात्रा कराई गई। विजय मिश्र डायबिटीज समेत अन्य रोगों के मरीज हैं, इसके बावजूद उन्हें समय पर खाना नहीं दिया जा रहा है। इन सब बातों को लेकर उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया मिश्र ने कहा कि, सरकार के राजनीतिक इशारों के तहत उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है। काशी विद्वत परिषद और प्रधानमंत्री से ब्राह्मण को न्याय और जान की सुरक्षा की मांग की। उन्होंने कहा कि, केवल ब्राह्मण की सरकार बनाते हैं, जिस दिन वे एक हो जाए सब समस्या हल हो जाएगी। विजय मिश्रा ने कहा कि , मैं अपनी अंतिम सांस तक गलत बात का विरोध करता रहूंगा। यह सरकार ब्राह्मण विरोधी है। मैं अपनी सारी संपत्ति किसी को भी देने को तैयार हूँ, लेकिन यह सरकार के सामने घुटने टेकने को तैयार नहीं हूँ।

पीड़िता ने वाराणसी में भी किया था मुकदमा दर्ज:

भदोही से विधायक विजय मिश्र के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला ने 13 सितंबर 2021 को वाराणसी में भी एक मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि, बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के परिजनों और तीन बेटियों, दमाद सहित 14 लोगों ने घर में आकर मुकदमा वापस लेने समझौता के उद्देश्य से गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी।

इसी मामले में कोर्ट ने वारंट बी पर विधायक विजय मिश्रा को आगरा जेल से सिविल जज जूनियर डिविजन तिथि निधि पांडे के समक्ष अदालत में पेश किया। पेशी की जानकारी पर विधायक के अधिवक्ता राधेश्याम चौबे विवेक शंकर तिवारी के साथ काफी लोग संख्या में जुड़ गए। बाहुबली विधायक बोले राम किसी पार्टी की एजेंट नहीं, कोर्ट में पेशी के दौरान बाहुबली विधायक मिश्रा ने भगवान राम पर टिप्पणी की थी और पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि भगवान राम विष्णु के स्वरूप है।