बाहुबली नेता Vijay Misra ने लिखा CM Yogi को पत्र कहीं आमरण अनशन की बात, पत्र Social Media पर वायरल

बाहुबली नेता एवं विधायक विजय मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने आमरण अनशन की बात कही है, यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 
image source : facebook we support vijay mishra

आगरा सेंट्रल जेल में बंद है विधायक Vijay Misra

उत्तर प्रदेश, Digital Desk : बाहुबली नेता विजय मिश्रा विधायक के पद पर काबिज है, लेकिन फिलहाल वे आगरा सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी सेल में बंद है। विजय मिश्रा पर उनके रिश्तेदारों द्वारा गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसकी वजह से उन्हें आगरा जेल में शिफ्ट किया गया है, विजय मिश्रा समाजवादी पार्टी के सदस्य हुआ करते थे, लेकिन उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया और 2017 विधानसभा चुनाव में उन्होंने इंडिपेंडेंट कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ा था, जिसमें वह जीते भी थे।

क्या है पूरा मामला ?

विधायक विजय मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 3 पृष्ठ का एक पत्र लिखा, जो अब सोशल मीडिया पर बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है। इस पत्र में विधायक ने अपनी विधायक निधि वर्ष 2020-21 और 2021-22 का टेंडर जानबूझकर नहीं करने का आरोप लगाया है। इसके लिए प्रशासनिक एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को उन्होंने जिम्मेदार ठहराते हुए वायरल पत्र में जनहित की परियोजनाओं के टेंडर में भारी कमीशन एवं गलत दाम लिखवाने का दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने जनहित से जुड़ी समस्याओं के लिए विधायक निधि को पत्र लिखा है, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। इस बात को लेकर विजय मिश्रा ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर वह आमरण अनशन करने की बात भी कही।

पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद भदोही के एक विधायक की आमरण अनशन करने की खबर प्रदेश एवं पूर्वांचल में बड़ी तेजी से फैली हुई है।

जेल के अधिकारियों किया मना -

विधायक विजय मिश्रा फिलहाल आगरा सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी सेल में बंद है एवं आमरण अनशन की खबर सुनने के बाद जेल के अधिकारियों ने उन्हें अनशन करने से मना कर दिया है। वहीं जेल के वरिष्ठ अधीक्षक कारागार वीके सिंह ने भी कहा कि, विधायक विजय मिश्रा आमरण अनशन पर नहीं है।