बाहुबली की मुसीबत बढ़ी: ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा की बेटी-बेटे सहित 10 लोगों पर एक और मुकदमा हुआ दर्ज

ज्ञानपुर विधायक एवं बाहुबली नेता विजय मिश्र(Vijay Misra) की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में उन पर और उनके परिवार के सदस्यों पर एक और मुकदमा दर्ज हो गया।

 
image: amar ujala
सामूहिक दुष्कर्म(gang rape) पीड़िता को धमकाने सहित अन्य आरोपों के तहत मुकदमा हुआ था दर्ज।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता(gang rape victim) को धमकाने सहित आना आरोपों के तहत विधायक विजय मिश्र(vijay misra) के बेटे-बेटी से और दमाद समेत अन्य 10 लोगों पर एक और मुकदमा वाराणसी(varanasi)के जेतपुरा थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार इस प्रकरण में कुर्की नोटिस के बावजूद हाजिर नहीं होने और जवाब भी न देने पर कोर्ट के आदेश की तोहीन करने के मामले में यह कार्रवाई इन सब पर दर्ज की गई है।

विस्तार:

जैतपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार भदोही के गोपीगंज थाने के निवासी विजय मिश्रा के पुत्र विष्णु मिश्रा, प्रयागराज में बेटी रीमा पांडे, प्रकाश चंद्र मिश्रा, विकास मिश्रा, जौनपुर के बीमा दुबे एवं उनके पति राज दुबे, मुंबई में रहने वाली गरिमा तिवारी और उनके पति मुकेश तिवारी, रतन मिश्रा एवं विमलधर दुबे पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

गायिका ने 2 दिसंबर 2021 को आगरा जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ एवं अन्य लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया था। वहीं विधायक के भतीजे और भदोही के डीघ ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा को 8 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता ने 13 सितंबर को जेतपुरा थाने में विजय मिश्रा समेत 14 लोगों पर धमकी देने हेतु आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था।

पिछले महीने जैतपुरा की टीम मुंबई गई थी, लेकिन वहां से वह खाली हाथ लौटी। मुकदमा दर्ज होने के 5 महीने बाद भी आरोपियों का ठिकाना पुलिस तक नहीं पहुंच पाया है। यही वजह है कि कुर्की की नोटिस का जवाब नहीं देने पर उन पर एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। यह पूरा मामला 2 साल पहले था, जब एक कार्यक्रम के दौरान वाराणसी की गायिका ने विजय मिश्रा सहित अन्य लोगों पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे। उसने बताया कि 2014 से लेकर 2015 तक इन लोगों ने उसका सामूहिक दुष्कर्म किया है।

विधायक विजय मिश्रा को तो मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया था और युवती का आरोप है कि दुष्कर्म के इसी मुकदमे में समझौता करने का दबाव बनाने के लिए विजय मिश्रा के इशारे पर उसकी तीन बेटियों एवं बेटे, भतीजे और दमा सहित अन्य रिश्तेदारों ने उसके घर में जबरन घुस कर उसे धमकी देने लगे। जिसके आधार पर इसने सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। इस मामले में इसके बाद विधायक के भतीजे को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं अन्य आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेने की फिराक में है।