Bhadohi News: जनपद में 11 लाख लोगों ने खाई फाइलेरिया रोधी दवा

भदोही, ज्ञानपुर: जनपद में 27 फरवरी तक चलने में वाले फाइलेरिया अभियान में अब तक 11 लाख से अधिक लोगों ने फाइलेरिया खा ली है। यह जानकारी जिला मलेरिया व फाइलेरिया अधिकारी डॉक्टर राम आसरे पाल ने दी।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जिले में विभाग की ओर से गठित 1844 टीमों ने तीन लाख दो हजार में घर-घर दस्तक देकर अब तक 11 लाख लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिला दी है। वहीं भारत सरकार की तीन सदस्यीय टीम भी जिले में आई है। टीम ने स्वास्थ्य केन्द्रों व चिकित्सालय का भ्रमण कर अपने सामने दवा खाने के तरीकों और आ रही चुनौतियों पर विस्तार पूर्वक जानकारी ली।
सहायक मलेरिया अधिकारी आलोक ने बताया कि फाइलेरिया एक संक्रामक रोग है जो क्यूलेक्स मच्छर मच्छर के काटने से होता है। फाइलेरिया रोग से कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में संक्रमित हो सकता है। इससे ग्रस्त व्यक्ति को हाइड्रोसील हो जाता है या फिर उसके हाथ पैर में सूजन आ जाती है। सामान्य सर्दी.खांसी और बुखार समझकर उसे नजरंदाज कर देते हैं। धीरे-धीरे हाथ व पैरों में सूजन होने लगती है आदि भी इस बीमारी के लक्षण हैं। इससे संक्रमित होने के बाद व्यक्ति विकलांगता का शिकार हो जाता है। संक्रमण होने के 5 से 15 वर्ष बाद इस बीमारी के बारे में पता चल पाता है। इसलिए इससे बचने के लिए वर्ष में एक बार फाइलेरिया रोधी दवा गोली खाना आवश्यक है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिले में 10 फरवरी से फाइलेरिया की दवा खिलाई जा रही है। अभियान में 1844 टीमों और 478 सुपरवाइजरों को लगाया गया है। यह अभियान जिले में पूरे माह चलाया जायेगा अभियान में जिले के शत प्रतिशत आबादी को दवा खिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत अभियान के दो दिन पूर्व ही 11 लाख लोगों को दवा खिलाया जा चुका है।
उन्होने बताया कि वर्ष 2021-22 में 17 लाख लोगों को फाइलेरिया दवा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था और 8 लाख लोगों को दवा से आच्छादित किया गया था। पिछले वर्ष जिले में 1347 हाथीपांव व 1189 लोग हाइड्रोसील के रोगी मिले थे, फाइलेरिया की दवा का सेवन दो वर्ष से कम उम्र के बच्चोंए गर्भवती और अत्यधिक बीमार लोगों को नहीं करना है। शेष सभी साल में एक बार और लगातार पांच वर्ष तक दवा खाकर भविष्य की परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं।
विकास तिवारी, संवाददाता