भदोही: अब और बढ़ती जा रही है बाहुबली विधायक "Vijay Misra" और परिवार की मुसीबतें, जानिए अब पूरा मामला

चार बार रहें विधायक विजय मिश्र के बेटे विष्णु में ऊपर भदोही पुलिस अधीक्षक ने कई मामले पर आरोपी होने के बाद फरार होने के सिलसिले में 25000 का इनाम घोषित किया है।

 
image source : patrika

पिता पहले से जेल में है, अब पुत्र को भी जेल में भेजने की तैयारी में पुलिस अधीक्षक की टीम।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के भदोही में निषाद पार्टी से विधायक विजय मिश्र की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। ऐसे में अब 2022 में होने वाले चुनाव में उनकी विधायक पद की सीट पर खतरा नजर आ रहा है। क्योंकि विजय मिश्र और उनके पुत्र के खिलाफ पहले से ही कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं और अब एक और एक मुसीबत उनके दरवाजे पर दस्तक दे चुकी है। विजय मिश्र के पुत्र विष्णु मिश्रा का कई मुकदमे में आरोपी साबित होने के बाद फरार होने की स्थिति में 25000 का इनाम घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद उनके पुत्र का गिरफ्तार होना तय नजर आ रहा है।

पूरा मामला:

पूरा मामला यह है कि, गोपीगंज थाने के पास धनापुर नाम का एक गांव है।  जिसमें पिछले साल अक्टूबर महीने में विधायक विष्णु मिश्र के ऊपर पिता के साथ पूरे परिवार पर रिश्तेदार से संपत्ति, कारोबार, मकान, जमीन हड़पने के परिणामों का मुकदमा दर्ज किया गया था। कुछ दिन बाद एक लोटे कारोबारी बेटे विष्णु मिश्रा पर वाराणसी की एक सिंगर द्वारा छेड़छाड़ एवं गैंगरेप का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इस मामले में तो बाप, बेटे और पोते तीनों पर केस दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़े :दुष्कर्म के आरोप में "बाहुबली" नेता विजय मिश्र हुए थे अदालत में पेश, पीड़िता ने दी आत्महत्या की धमकी

विष्णु मिश्रा को कई बार अलग-अलग तारीख पर पेश होने का आदेश दिया जा चुका है, लेकिन वह एक बार भी उपस्थित नहीं रहे। ऐसे में अब उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया था। भदोही एसपी ने 25000 का इनाम के खिलाफ घोषित कर दिया है।

विजय मिश्र के पुत्र विष्णु मिश्र:

विष्णु मिश्रा के पिता यानी कि विजय मिश्र चार बार विधायक रह चुके हैं तीन बार में समाजवादी पार्टी का टिकट से विधायक चुने जा चुके हैं। चौथी बार में निषाद पार्टी से विधायक चुने गए थे। फ़िलहाल विजय मिश्र अलग-अलग मुकदमे के तहत हाईटेक सिक्योरिटी जेल में अपनी सजा काट रहे हैं। ऐसे में अब उनके पुत्र पर भी जेल जाने की स्थिति उत्पन्न हो रही है।


विजय मिश्रा और पुत्र विष्णु मिश्रा पर बनारस की गायिका को छेड़ने एवं गैंगरेप करने के आरोप में दोषी करार पाया गया है। ऐसे में दोनों को ही अदालत में पेश होने को कहा गया था, जिसमें केवल विजय मिश्रा ही उपस्थित हुए थे। विजय मिश्र ने वहां भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया था और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ब्राह्मणों को दबाना चाहती है। इस बात के लिए वह मरते दम तक लड़ाई लड़ेंगे। फिलहाल विजय मिश्र को वापस जेल भेज दिया गया है और अब उनके पुत्र की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।