दुबई तक भेजी जा रहे हैं भदोही की हरी मिर्च, कालीन व्यापारी ने किया 8 कंटेनर का निर्यात

भदोही के कालीन व्यापार के बिजनेस को ठप होते हुए देख दूसरा रास्ता चुन लिया है और अब वह दुबई तक में हरी मिर्च का निर्यात कर रहे हैं।

 
image source : shayma mart

दुबई भेजी 8 कंटेनर हरी मिर्च।

Uttar Pradesh, Digital Desk: कालीन उद्योग फिलहाल ठंडा पड़ गया है, ऐसे में अब एक कालीन व्यापारी ने दूसरा रास्ता तलाशना शुरू कर दिया और अंततः उसने कुछ ऐसा कर दिखाया जो अब पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन रहा है। बताया जा रहा है कि कालीन व्यापार ठप होने के बाद लोग अब दूसरे व्यापार तलाशने में जुट गए हैं। आम, सुरन और हरी सब्जी के अलावा अब कालीन निर्यातक एवं ईपीएफओ शाश्वत पांडे ने हरी मिर्ची दुबई भेजी हैं। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

काम एक फ़ायदे अनेक:

इस पहल से कई सारे लोगों को फायदा होने वाला है। बताया जा रहा है कि, किसानों को उनके घर पर ही मंडी के दाम पर सामान मिल जा रहा है और इस पहल में प्रयागराज, भदोही और वाराणसी समेत कई अधिक किसान जुड़ चुके हैं। तकनीकी खेती करने के लिए भी लगातार कृषि वैज्ञानिकों का सहयोग मिल रहा है।

वैज्ञानिक के सहयोग के साथ यहां किसानों को भी वैज्ञानिक प्रशिक्षण करने के बाद गुणवत्ता पूर्वक उत्पादन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। गोपीगंज निवासी शाश्वत पांडे ने शुरुआती दौर में इसकी पहल करते हुए फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से कृषि उत्पादक के तौर पर इनका निर्यात करना शुरू कर दिया है। आम, सुरन और आदि का निर्यात वह पहले ही कर चुके हैं।

इसके बाद उन्होंने इस बार 8 कंटेनर भर कर यानी कि, 120 टन हरी मिर्ची जलमार्ग से दुबई भेजी है। बताया कि, प्रतिदिन कार्गो से हरी सब्जी का निर्यात किया जाता है। बड़ी संख्या में किसान उत्साहित होकर खेती करने में जुट गए है, जिससे सभी को आर्थिक लाभ मिलेगा एवं रोजगार में बढ़ोत्तरी होगी।

यह भी पढ़े: दुबई की मंडियों में बिकते है मिर्ज़ापुर के यह मीठे प्रजाति वाले टमाटर, बहुत ज़्यादा है इनकी डिमांड

दुबई तक में है माँग:

बताया जा रहा है कि, मिर्ज़ापुर में बनाए जाने वाले कई सारे सामान दुबई, श्रीलंका, नेपाल और अन्य जगहों पर जाते हैं। पहले लकड़ी से बने खिलौने एवं शतरंज की गोटियां दुबई तक जाती हैं। इसके बाद मिर्ज़ापुर में दुर्ग मीठे टमाटर भी विदेश में बेचे जाते हैं और अब यह लाल मिर्ची का व्यापार भी दुबई तक जा रहा है।