Political X-Ray: ऐसा रहा Robertsganj से MLA Bhupesh Chaubey का राजनीतिक सफ़र
Bhupesh Chaubey पहले अखिल भारतीय परिषद का हिस्सा हुआ करते थे। वहां उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता बनाई। जिसके बाद उन्हें भारतीय जनता पार्टी से चुनावी टिकट दिया गया था।

2017 में हासिल हुई रिकॉर्ड तोड़ जीत।
उत्तर प्रदेश, Digital Desk: Bhupesh Chaubey का मन बचपन से ही सोशल वर्क में था । उन्होंने सामाजिक कार्यों के प्रति अपनी बढ़ती रूचि पर ध्यान दिया और अखिल भारतीय परिषद का हिस्सा बने। सोनभद्र के एक कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई में BA की डिग्री हासिल की। परिवार की बात की जाए तो Bhupesh Chaubey की पत्नी साधारण हाउसवाइफ है एवं उनके पिता का नाम गोरखनाथ है। भूपेश सोनभद्र के ही रहने वाले हैं और यहीं से उन्होंने प्राथमिक शिक्षा एवं कॉलेज की पढ़ाई कंप्लीट करी है।
चुनावी सफर -
भूपेश पटेल अखिल भारतीय परिषद का हिस्सा थे, इसके बाद उन्हें वहां पर लोकप्रियता एवं सफलता मिली। बाद में वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने और भारतीय जनता पार्टी के एक नए चेहरे के रूप में सबके सामने आए। खास बात तो यह है कि भूपेश चौबे उन नेताओं में से हैं, जिन्होंने पहले ही चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करने का रिकार्ड ही बना दिया।
भूपेश लगभग 88,000 वोटों के अंतर से जीते थे, जो एक रिकॉर्ड तोड़ जीत कही जाएगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी के अवनीश कुशवाहा और बहुजन समाज पार्टी के सुनील सिंह को 88,000 वोटों के अंतर से हराया था।
भूपेश चौबे भारतीय जनता पार्टी का अब एक महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में जाने जाते हैं। वे योगी आदित्यनाथ एवं नरेंद्र मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं और इस साल भी चुनाव में वे एक अहम उम्मीदवार होंगे।
कार चोरी किस्सा -
45 वर्षीय भूपेश चौबे की एक खबर 2017 में वायरल हुई थी। जब उनके कार्यालय के सामने से ही उनकी बोलेरो गाड़ी चोरी हो गई थी। इस बात को लेकर अच्छा खासा भूपेश को लेकर चर्चा हुई, जिसके बाद महीनों तक यह एक चर्चा का विषय बना रहा था।
बीते कुछ दिनों पहले विराट कोहली ने एक पोस्ट किया था जिसमें दिवाली को बिना किसी पटाखे एवं सुख और शांति से मनाने की सलाह दी। जिस पर भूपेश ने विराट को ट्वीट करके कहा "देश को आपकी बकवास पसंद नहीं है"
2022 चुनाव -
2022 विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने दूर है। ऐसे में बीजेपी की नजर में भूपेश चौबे एक अहम उम्मीदवार हैं। भूपेश चौबे ने पिछले चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी को उनपर पूर्ण विश्वास है। लेकिन बीते कुछ वर्षों में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष बीजेपी पर निशाना साधे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी को आने वाले चुनाव में यह एक weak point बन सकते हैं। देखना होगा कि भारतीय जनता पार्टी इस विषय पर कैसे टैकल करती है।