Aurai Assembly चुनाव में अपना ताज बचाने उतरेगी BJP, सपा से मिलेगी ज़बरदस्त टक्कर, कुछ ऐसा था पिछले चुनाव का समीकरण
2012 UP Elections चुनाव में Aurai की सीट पर SP ने अपना कब्जा बनाया था। लेकिन 2017 में BJP के दीनानाथ भास्कर ने इस चुनाव को लगभग 20,000 वोटों के अंतर से जीता था।

Aurai, Uttar Pradesh: Bhadohi जिले की 3 विधानसभा में से एक Aurai Assembly है, जो वाराणसी एवं प्रयागराज के मध्य में स्थित है। Aurai Assembly का क्षेत्र गंगा किनारे पड़ता है। यहां से फिलहाल पूर्व मंत्री दीनानाथ भास्कर भाजपा के विधायक के तौर पर नियुक्त है। Aurai विधानसभा पूर्वांचल में अपना एक अलग स्थान रखता है। यहां पर बड़े पैमाने में चीनी मिल है, फिलहाल तो यह चीनी मिल बंद पड़ी हुई है। लेकिन चुनाव नजदीक आते समय यह एक बड़ा मुद्दा बन कर सामने आती है। जिसमें चुनाव प्रत्याशी चीनी मिल को वहां पर पुनः शुरू कराने का वादा देकर चुनाव लड़ते हैं।
अगर पिछले चुनाव कीबात की जाए (Political Analysis) तो पिछली बार 2017 में भारतीय जनता पार्टी(BJP) के दीनानाथ भास्कर यहां से सांसद हुए थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) की मधुबाला पासी को लगभग 20,000 से कुछ कम वोटों के अंतर से हराया था। दीनानाथ जी को 83325 वोट मिले थे एवं मधुबाला पासी जी को 63546 वोट।
इसके पहले इस सीट पर रंगनाथ मिश्रा का दबदबा हुआ करता थे। जो वहां से लगातार कई बार विधायक बने और कई महत्वपूर्ण विभागों में बाद में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था। उन्हें फिर बाहुबली उदयभान सिंह ने बसपा के टिकट से जेल से चुनाव लड़ के हराया था। अंततः 2007 में रंगनाथ मिश्रा बसपा की टिकट से चुनाव लड़े और जीत गए, मायावती सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री भी बने थे।
इस Aurai Assembly सीट पर हर पार्टी का एक विधायक यहां से चुना जा चुका है एवं मौजूदा हालात एवं परिस्थितियों को देखकर यह लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के दीनानाथ भास्कर को यहां से जमकर टक्कर मिलने वाली है। क्योंकि चुनाव में विपक्ष के पास महंगाई, रोज़गार एवं development जैसे ताकतवर मुद्दों है। जिसका सामना बीजेपी कैंडीडेट्स को करना पड़ सकता है।