BREAKING: भारत के वैज्ञानिकों ने खोजी डेंगू की दवा, पढ़े पूरी खबर
प्रदेश में डेंगू के कारण हाहाकार मचा हुआ है, ऐसे में वैज्ञानिकों ने उसकी दवा की खोज कर ली है।

उत्तर प्रदेश, डिजिटल डेस्क: बीते दिनों प्रदेश में डेंगू का मामला बड़ा तेजी से फैला है। हर घर में डेंगू का एक मरीज देखने को मिल रहा है। जिसके कारण प्रदेश में हाहाकार से मची हुई है, सरकार अपनी तरफ से प्रयास कर रही है, लेकिन इस बीमारी की दहशत अभी-अभी बरकरार है।
वहीं एक खुश खबर हमें सुनने को मिली कि डेंगू के इलाज के लिए दवा की रिसर्च कर रहे हैं। वैज्ञानिकों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है लखनऊ के केंद्रीय औषधि अनुसंधान के वैज्ञानिकों ने डेंगू के लिए दो ड्रग खोज निकाले हैं। इसके प्रथम चरण में चूहों पर किया गया ट्रायल तो सफल पाया गया, लेकिन जल्द ही इंसानों पर भी इसके परीक्षण के बाद ही अन्य बातों की पुष्टि होगी।
हमने देखा है कि हर साल सितंबर में आते-आते डेंगू का खतरा मंडराने लगता है। शुरुआत में तो यह सामान्य बुखार की तरह लगता है, लेकिन सही इलाज की कमी के चलते यह जानलेवा हो जाता है। इसे लेकर लखनऊ के केंद्रीय औषधि एवं अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिकों ने डेंगू के इलाज के लिए दो तरह के ड्रग्स खोज निकाले हैं। जिसका चूहों पर सफल परीक्षण किया गया था, अभी तक के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन अब यह परीक्षण चूहों पर किया गया और जल्दी इंसानों पर ट्रेल करने के बाद यह आम जनता के लिए दवा के रूप में उपलब्ध हो पाएगी।
एक वैज्ञानिक ने बताया कि यह दवा डेंगू मरीजों पर पूरी तरह कारगर होगी। ह्यूमन ट्रेल करने के बाद दवा को पेटेंट करा कर जल्द ही इसे बाजार में उतारा जाएगा।