सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान- माफिया की जब्त जमीनों पर अब होगा गरीबों का कब्जा

 
Yogi Adityanath
माफियाओं द्वारा जब्त की गई जमीन का उपयोग गरीबों के हित के लिए किया जाएगा

लखनऊ, डिजिटल डेस्क : उत्तर प्रदेश के मानसून सत्र के दौरान आज सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया है जिससे गरीबों को फायदा होने वाला है। सीएम योगी ने घोषणा की है कि माफियाओं द्वारा जो जमीन जब्त की गई है अब उसका उपयोग गरीबों के हित के लिए किया जाएगा यानि उन जमीनों पर अब गरीबों और दलितों को आवास उपलब्ध कराई जाएगी। इतना ही इनको स्मार्ट फोन भी दिए जाएंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मानसून सत्र के दौरान सदन को संबोधित करते हुए कहा कि हमने जितने भी माफिया की जमीन को जब्त किया है, उन सभी पर गरीबों के लिए मकान बनेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि सरकार द्वारा 1500 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त और ध्वस्त की गई है। सरकार इन जमीनों पर आवास योजना बना रही हैं। माफियाओं ने जिन जमीनों पर अवैध कब्जा कर अपनी हवेलियां बनाई है अब उन्हें तोड़कर गरीबों के लिए आवास बनाए जाएंगे। यही हमारा सामाजिक न्याय है। सत्र में सीएम ने कहा कि माफिया और अपराधियों से हमारी सरकार नहीं चली और आगे भी नहीं चलेगी।

बता दें कि सत्र में सीएम योगी  ने कहा कि प्रदेश का नौजवानों कॉम्पिटिशन की तैयारी के लिए भत्ता भी दिया जाएगा। सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं में जाने के लिए एक नौजवान को कम से कम तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में भत्ता देगी। 
सीएम योगी ने मानसूत्र में तीन हजार करोड़ का बजट इस अनुपूरक बजट पेश किया जिससे योग्य नौजवानों को टैब या लैपटॉप दिया जा सकेगा।