कल Varanasi, Bhadohi और Siddharthnagar के दौरे पर रहेंगे CM Yogi Adityanath, पूरी हुई कार्यक्रम की तैयारी
चुनावी संभावनाओं को मध्य नजर रखते हुए CM Yogiadityanath कल Varanasi, Bhadohi और Siddharthnagar का दौरा करेंगे, जिसमें वे कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

Helicopter से पहुँचेंगे Varanasi, फिर वहाँ से Bhadohi और Gyanpur के कार्यक्रम में होंगे शामिल।
Digital Desk: Uttar Pradesh CM Yogiadityanath चुनावी संभावनाओं मध्य नजर रखते हुए कल उत्तर प्रदेश के कई शहरों का दौरा करेंगे। दौरे में वे इन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे एवं विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10:40 पर Varanasi पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद वे सीधे भदोही के ज्ञानपुर पुलिस लाइन के हेलीकॉप्टर की तरफ प्रस्थान करेंगे। ठीक है 11:00 बजे वे कार्यक्रम स्थल यानी विभूति नारायण राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज पहुंचेंगे, वहां पर 373 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन एवं लोकार्पण करेंगे, फिर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। अंत मे उनका हेलीकॉप्टर ज्ञानपुर से डायरेक्ट Siddharthnagar जिले की तरफ निकल जाएगा। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां हो चुकी है और भदोही में मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम लगभग 1 घंटे से ज्यादा का हो सकता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो जाए इसके लिए बढ़िया प्रशासनिक व्यवस्था की गई है। विंध्याचल मंडल के आयुक्त एवं डीआईजी ने सुरक्षा व्यवस्था पर अफसरों के साथ मीटिंग भी की है। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। विभूति नारायण इंटर कॉलेज में सभा स्थल बना दिया गया है।
मंडलायुक्त ने सभी तैयारियों का जायजा लिया है, एवं मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए अवसरों को विशेष हिदायत भी दी गई है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा करने हेतु एनएससी के कमांडो भी कार्यक्रम में तैनात रहेंगे।Bhadohi में जहां योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा, वहां पर वृक्षों की कटाई छटाई भी की जा चुकी है. ताकि लैंड करने में उन्हें कोई दिक्कत ना हो।
भदोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार जी ने आधी रात में ही सभी स्थलों का निरीक्षण कर लिया एवं अपने मातहतों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी तरह की भी अड़चन एवं बाधा पैदा न हो।