CM Yogi का उत्तर प्रदेश की बेटियों के लिए तोहफ़ा, दो बहनें अगर एक स्कूल में पढ़ रही है तो एक की फ़ीस होगी माफ़
प्राइवेट स्कूल में अगर एक घर से 2 बेटियां पढ़ रही है, तो उसमें से एक बेटी की फ़ीस माफ की जाएगी।

फ़ीस नहीं हुई माफ़, तो सरकार देगी पैसा।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ाई फ्री:
उत्तर प्रदेश में कस्तूरबा गांधी योजना के तहत लड़कियों को मुफ्त में 12वीं तक की शिक्षा राज्य सरकार मुहैया कराएगी। इसके लिए राज्य द्वारा विभिन्न पिछड़े इलाकों में कस्तूरबा विद्यालय स्थापित करने की कवायद हुई है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा इस साल कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 12वीं तक की पढ़ाई मुक्त करने का ऐलान किया गया था। इस फैसले से उत्तर प्रदेश के करीब 80,000 लड़कियों को प्रत्येक साल लाभ मिलेगा एवं बिना किसी अड़चन के वे अपनी पढ़ाई पूर्ण रूप से कर पाएंगे।
क्या किया योगी आदित्यनाथ ने गाँधी जयंती पर ऐलान:
2 अक्टूबर गांधी जयंती को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यह ऐलान किया था कि, अगर दो बहने किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करती हैं, तो प्राइवेट स्कूल को उसमें से एक बहन की फीस माफ करनी होगी। इसके साथ योगी आदित्यनाथ ने यह कहा कि अगर स्कूल उनकी फीस माफ नहीं करता है, तो सरकार उनकी फीस का इंतजाम करेगी। जिसके लिए अब सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है और नोडल अधिकारियों को भी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नोडल अधिकारी स्कूल से बात करके एक बहनों की फीस को माफ कराने का काम करेंगे, अगर स्कूल के स्तर पर ऐसा नहीं होता है, तो फिर विभाग की ओर से पैसा देने की प्रक्रिया की सिफारिश भी नोडल ऑफिसर ही करेंगे।
कस्तूरबा गांधी योजना:
इस योजना की शुरुआत साल 2004 में की गई थी। इस योजना के तरफ से पिछड़ी जाति एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाती है। इसी में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की भी योजना शामिल है। इस योजना के तहत कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निर्माण कराया जाता है, जहां पर बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाती है। कस्तूरबा गांधी जी के नाम पर अन्य कई सारी योजनाएं भी संचलन में है। जिसके तहत हर बच्चे को सुविधाओं प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।