विद्युत विभाग को CM Yogi का फरमान शाम 6 बजे से सुबह 7 तक, किसी हाल में नहीं कटेगी बिजली

इस वक्त Uttar Pradesh में कोयले की किल्लत है, जिसकी वजह से बिजली संकट का सामना हम सब को करना पड़ रहा है, लेकिन इसके बाद उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath ने यह आदेश दिया है कि शाम 6:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक बिजली की कोई कटौती नहीं होगी।

 
imagesource : India Today

CM Yogi orders Uttar Pradesh Power Cooperation to provide uninterrupted electricity from 6pm to 7am.

Lucknow, Digital Desk: कोयले की किल्लत के चलते हुए हम सब को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद Uttar Pradesh में सुबह शाम 6:00 बजे सुबह 7:00 बजे तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति का आदेश मुख्यमंत्री Yogi आदित्यनाथ  द्वारा दिया गया।

माननीय CM श्री Yogi Adityanath समीक्षा की इसके बाद कहाँ कि, ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र शाम 6:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक किसी प्रकार की बिजली कटौती न की जाए।

योगी आदित्यनाथ का कहना है कि, यह समय पर्व एवं त्योहारों का है प्रदेशवासी Navratri का पर्व हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। विभिन्न स्थलों पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे समय में रात के समय बिजली ( Electricity ) व्यवस्था होना आवश्यक है।



योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में विद्युत संयंत्रों के लिए पर्याप्त कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए, आगे चलकर दिवाली जैसे बड़े-बड़े त्यौहार आएंगे।


CM Yogi के साथ मीटिंग में पूर्वांचल, मध्यांचल, दक्षिणांचल एवं पश्चिमांचल के विद्युत वितरण निगम के सभी अफसरों ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया, जिसके बाद Yogi Adityanath ने व्यवस्था का जायजा भी लिया।


योगी आदित्यनाथ ने यह कहा है कि विद्युत बिलों के कारण उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। एग्रीमेंट के अनुसार कार्य न करने वाले विद्युत बिल एजेंसियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसी एजेंसियों की सिक्योरिटी को भी जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही साथ उनके खिलाफ FIR करने के साथ ही उन्हें ब्लॉक लिस्ट कर दिया जाए।