Crime: धर्म बदलकर शादी करने पहुंचा दूल्हे का परिवार, ऐसे हुई पहचान फिर पुलिस ने किया गिरफ़्तार

लव जिहाद का एक और मामला उत्तर प्रदेश में देखने को मिला, जहां पर कुछ लोग नाम और पता बदलकर हिंदू लड़की से शादी करने पहुंच गए।

 
Image source : live law

आधार कार्ड से हुई शिनाख्त।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक लव जिहाद का मामला सामने आने से वहां पर सनसनी मच गई। दरअसल, एक हिंदू गरीब लड़की से शादी करने के लिए एक साथ परिवार के 10 लोग पहुंच गए, वे लड़की से शादी करने आए थे और यह लोग अपने आपको हिंदू बताने लगे और जब उनका आधार कार्ड चेक किया गया तो पता चला कि वे हिंदू नहीं मुस्लिम परिवार के हैं। गरीब लड़की धर्म परिवर्तन के रैकेट में फंसने से बच गई, क्योंकि कुछ लोग वहां पर मौजूद थे और तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। जानकारी के मुताबिक ये लोग शाहजहांपुर से आए थे और वह एक गरीब परिवार की लड़की से शादी करना चाहते थे।

बोला हिन्दू, निकले मुसलमान:

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के निवासी सीमाराम गुप्ता की तबीयत बहुत खराब थी और वह अपनी बेटी के लिए रिश्ता खोज रही थे। तभी उनकी बेटी की चाची ने कुछ लोगों से मदद मांगी तो छेत्र के एक व्यक्ति ने उसे कुछ लोगों से बात करने के लिए कहा और फ़ोन पर हुई बातचीत में इन लोगों ने खुद को हिंदू परिवार का सदस्य बताया और अपनी जाति गुप्ता बताइए। गलत धर्म के साथ-साथ इन्होंने अपना एड्रेस भी गलत बताया है, उन्होंने कहा कि वह गोरखपुर के निवासी हैं। जब सगाई और शादी के लिए बुधवार को यह लोग शिव मंदिर पहुंचे तो ग्रामीणों को बोलचाल का शक हुआ, जिसके तहत उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शाहजहांपुर निवासी 10 लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने ले कर आए, वहां पर पूछताछ शुरू कर दी है।

फ़ोन पर हुई थी बातचीत:

दोनों परिवार की बातचीत दरअसल फोन पर हुई थी, इसके बाद रिश्ता फाइनल कर दिया गया और तय तिथि के अनुसार बुधवार को यह 10 लोग शिव मंदिर परिसर में पहुंचे, जहां पर शादी होने वाली थी। साथ ही साथ गुप्ता परिवार के रिश्तेदार भी पहुंचे, वहीं सगाई के बाद विवाह मंदिर प्रांगण में होने वाला था। लेकिन दूल्हे के पक्ष के 10 लोग आए थे, जिनकी बोलचाल और भाषा सुनकर वहां के ग्रामीणों को शक होने लगा। शाम को समारोह का आयोजन किया जाने वाला था, लेकिन सीताराम गुप्ता के गांव से भी कुछ लोग पहुँच गए।

भाषा ने किया भंडाफोड़:

शादी में स्थानीय लोग जब दूल्हे पक्ष के लोगों से बातचीत करने लगे, तो उनकी भाषा कुछ अजीब लगी और शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष को थाने ले गई, थाने में विस्तार से पूछताछ की गई तो पता चला कि दूल्हे के पक्ष के तरफ से आए लोग गोरखपुर के नहीं बल्कि शाहजहां के रहने वाले हैं और सभी मुस्लिम परिवार के हैं। पुलिस ने उनसब का आधार कार्ड देखा तो पता चला कि  वे सब मुसलमान थे। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लेने का फैसला किया है।