साइबर क्राइम करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दूसरे के नाम पर लेते थे लोन पुलिस ने किया गिरफ़्तार

चंदौली पुलिस ने धनी एप के द्वारा लोन लेकर फ्रॉड करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

 
Image source : newstracker
लाखों रुपये की ठगी।
उत्तर प्रदेश, Digital Desk: ऑनलाइन फ्रॉड के चलते हुए ठगी करने वाले लोग आसानी से आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए लाखों रुपए की ठगी कर निकल जाते हैं और आप हाथ मलते रह जाते हैं। ऐसा ही कुछ इस गिरोह ने किया था, जिसे चंदौली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, यह गिरोह धनी ऐप के माध्यम से दूसरे के आधार कार्ड और पैन कार्ड पर फर्जी तरीके से लोन ले लेता था और फिर पैसा लेकर गायब हो जाता था। इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

6 सदस्य गिरफ्तार:

यह गिरोह साइबर ठगों का गिरोह था। जिसमें कुल 6 सदस्यों को फिलहाल तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विकास भवन के सामने अंडरपास वहद ग्राम जगदीश सराय के पास से यह 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार होने के बाद इनके पास ₹94920 नगद,13 पासबुक, 3 वोटर आईडी, मोबाइल 20 पीस, चेक बुक 16, पैन कार्ड 35, सिम कार्ड 40 डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, गोल्डन चैन, लैपटॉप, मोटरसाइकिल, चार पहिया गाड़ी, जिओ वाईफाई नेटवर्क डिवाइस, ऑनलाइन क्यूआर कोड वाला कार्ड ,जैसी कई सारी चीजें बरामद हुई है।

धाराएं:

पकड़े गए आरोपियों को चंदौली थाने में धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी व 66-C सीआईटी एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है, तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि, उनका एक संगठित गिरोह है। यह लोग धनी ऐप के माध्यम से प्रदान किए जाने वाले लोन को दूसरे के पैन कार्ड या आधार कार्ड के नाम पर ले लेते थे और फिर पैसा लेकर गबन करते थे। ऐसे करके उन्होंने करीब हजारों रुपए अपने जेब में भर लिए हैं। यह काम यह लोग पिछले 3 महीने से कर रहे थे, इनके पास जो 40-45 फेक आईडी बरामद हुई है, उससे ही यह पैसों का गबन करते थे। लोगों का काम कराने के नाम पर वह उनका आधार कार्ड और पैन कार्ड ले लेते थे और फिर उन्हीं के नाम पर लोन लेकर उन्हें फंसा देते थे फिर निकल जाते थे। इनका मुखिया दिलीप वाराणसी का है और यूपीआई के माध्यम से यह लोग पैसों का ट्रांसफर करके गायब हो जाते थे। इस संबंध में फिलहाल 6 लोगों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया है, यह मुश्किल कार्य स्वाट टीम की बदौलत मुमकिन हो पाया।