उत्तर प्रदेश के इन जिलों की बेटियों को मिलेगा शादी में 51000, ऐसे उठाइए इस योजना का लाभ

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से गोरखपुर, देवरिया और जौनपुर सहित उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में रहने वाली गरीब लोगों को बेटियों की शादी में ₹51000 की आर्थिक सहायता मिलेगी।

 
image source ; india tv
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के तहत मिलेगा लाभ।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: गोरखपुर, देवरिया, जौनपुर सहित उत्तर प्रदेश के किसी भी जिलों में रहने वाले गरीब परिवार की बेटियों को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से ₹51000 की आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाएगी। इसके लिए व्यक्ति को एक ऑनलाइन आवेदन करना होगा और राज्य सरकार की तरफ से आपको वित्तीय सहायता प्रदान कराई जाएगी।

यह होंगी शर्त:

सरकार आपको आर्थिक सुविधा जरूर प्रदान कराएगी। लेकिन सरकार की कुछ शर्त है-

• आपकी वार्षिक आय ग्रामीण इलाकों के ₹46000 होनी चाहिए और शहरी क्षेत्रों में लोगों की आमदनी ₹56000 प्रति वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

• अगर आपकी बेटी की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है, तभी सरकार आपको इस सुविधा का लाभ उठाने देगी।

• बेटी उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होनी चाहिए।

• जबकि इसका लाभ केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़े वर्ग के गरीब लोग उठा सकते हैं।

कैसे मिलेगा पैसा:

उत्तर प्रदेश विभाग अनुदान योजना का लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट तक पहुंचा दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा। आपको आवेदन शादी के 90 दिन पहले करना होगा।

http://shadianudan.upsdc.gov.in/

विवाह योजना:

इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए ₹51000 की वित्तीय सहायता करती है। जैसा कि हमने बताया ऊपर दिए वर्ग के गरीब लोगों को सरकार मदद करती है। इसीलिए आप शादी के 90 दिन के अंदर ही इसका आवेदन कर सकते हैं। ऊपर दिए गए शर्तों को अगर आप पूरा करते हैं, तो सरकार आपकी आर्थिक सहायता जरूर करेगी। जरूरी दस्तावेज के तौर पर आपके पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जाति सर्टिफिकेट, बैंक खाता, शादी का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर इन सब चीजों का सर्टिफिकेट देना होगा।

फिलहाल इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अगर कोई व्यक्ति आपसे कहता है कि, वहां आपका काम करा देगा, तो उसके बात में बिल्कुल न आए। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।