सोनभद्र के इस गाँव में मौत ने मचाया तांडव, 60 दिनों में 36 लोगों की मौत, गाँव में कोहराम

सोनभद्र के इस गांव में स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी खराब है कि, बीते 60 दिनों में गांव के 36 लोगों की मौत हो चुकी है । इसके बाद लोग अब स्वास्थ्य व्यवस्था पर उंगली उठा रहे हैं।

 
image source: ausmed

60 दिनों में 36 लोगों की मौत।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: सोनभद्र के मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर मकरा ग्राम पंचायत में बीते 60 दिनों में 36 मौत हो चुकी है। इसके बाद लोग स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पंचायत विभाग पर आरोप लगा रहे हैं। कोरोना बीमारी के बाद सरकार ने भी सबके स्वास्थ्य के प्रति महत्वपूर्ण कदम उठाया। लेकिन इस गांव में स्वास्थ्य की लापरवाही को देखते हुए मौत का तांडव हो रहा है। ऊर्जा राजधानी सोनभद्र के इस गांव में स्वास्थ्य विभाग और पंचायत विभाग को दोषी बताया जा रहा है। यहां पर लोग बीमारी का कारण जानने के बजाय एक-दूसरे पर दोष लगा रहे हैं। जिसके बाद एक के बाद एक लोगों की मौत होती जा रही है।

मौत का तांडव:

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को देखते हुए 2 महीनों में इस गांव में 36 मौत हो चुकी है। जबकि स्वास्थ्य विभाग नेबकेवल 16 मौत की पुष्टि की है। फिलहाल लैब की जांच के मुताबिक इस मौत का कारण "मलेरिया" बताया जा रहा है। मलेरिया, टाइफाइड उत्तर प्रदेश के कई गांवों में फैला हुआ है, जिसके तहत ढीली स्वास्थ्य व्यवस्था होने के कारण यहां लोग मरते जा रहे हैं।

म्योरपुर मलेरिया का कहर देखते हुए, वहां पर मेडिकल कैंप लगाए गए हैं और वहीं से यहां पर भी एक टीम दवाइयां और जांच किट भेज रही है। लेकिन यह इतना ज्यादा काफी नहीं है, इन्हें और सहायता की जरूरत है। फिलहाल ग्रामीणों की मानें तो गांव में 50 से ज्यादा मौत हो चुकी है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है।

इस गांव की आबादी लगभग 4500 की है। जहां पर लगभग 36 से 50 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, मौत का कारण मलेरिया बताया जा रहा है। लेकिन मरने वाले 65 साल के भी थे, 26 वर्ष के बीच के भी, 12 महीने के भी, 5 वर्ष के भी, और 2 वर्ष के भी। एक महीने के अंदर एक परिवार के तो 5 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद पूरे परिवार में मातम छा गया। लोग बता रहे हैं कि, पहले बुखार आता है और उसके बाद पीलिया हो जाने के कारण लोगों की मौत हो जाती है। कई बुजुर्ग बाप ने अपने बेटो को खोया है, तो कई बेटों ने अपनी 1 या 2 साल के बच्चों को। इस बीमारी का प्रकोप किसी को नहीं बक्श रहा है। अफरा-तफरी में जो आस-पास की मेडिकल सुविधाएं है लोग वहां जा रहे हैं लेकिन अच्छी सुविधा न मिलने के कारण एवं देरी होने के कारण उनकी मृत्यु हो जा रही है।

डेंगू, मलेरिया का क़हर: 

प्रदेश में बीते दिनों डेंगू और मलेरिया के क़हर बढ़ते हुए देखने को मिल रहा है। ऐसे में लोग स्वस्थ व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है। बात यह भी है कि, गाँव मे सफाई न होने के कारण बीमारी फ़ैलती हुई नजर आ रही है।