Rajya Khabar: भदोही में DM के सामने किसान ने किया आत्महत्या का प्रयास, तहसील परिसर में मचा बवाल
भदोही तहसील में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस मनाया जा रहा था। जिसमें फरियादियों की समस्या सुनी जा रही थी, उसी समय किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया।

क्या है पूरा विवाद?
दरअसल, सोमवार को भदोही तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस मनाया जा रहा था। इस अवसर पर DM आर्यका अखौरी और एसपी डॉ अनिल कुमार भी सोमवार सुबह 11:00 बजे तहसील पहुंचे। वहां वे सभी लोगों की परेशानियों को सुन रहे थे, पुलिस के जवान भी मुस्तैद थे। तभी यह किसान तहसील पहुंच गया और खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क लिया, इसने मिट्टी के तेल को एक प्लास्टिक के डिब्बे में रखा था, जिसको इसने रुमाल से छुपाया हुआ था गेट पर पहुंचते ही उसने खुद पर तेल छिड़क लिया और हाथ में माचिस लेकर आग लगाने का प्रयास करने लगा, तभी पुलिस के जवानों ने उसे दबोच लिया, जानकारी मिलने के बाद तहसील में अफरा-तफरी मच गई। अफसर भी बाहर उठ कर आए, प्रभारी शहर कोतवाल ने बताया कि किसान को हिरासत में ले लिया गया है। किसान को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद जमीन से जुड़ा हुआ है।
किसान ने सुनाई अपनी व्यथा:
किसान शिव नारायण यादव ने कैमरे पर बताया कि गांव के पूर्व प्रधान द्वारा उसे वर्षों तक प्रताड़ित किया गया और न्याय मांगने के चक्कर में लेखपाल द्वारा भी ₹40000 सुविधा शुल्क की मांग की गई। इन सब चीजों से तंग आकर उसने यह कदम उठाया, किसान ने बताया कि घर से 2 किलोमीटर दूर उसका खेत है। जहां पर पूर्व प्रधान द्वारा कुछ लोगों को बसा दिया गया है, कुछ लोग उसके खेत में जबरन पानी बहा देते हैं, जिसकी वजह से उसे काफी नुकसान पहुंच रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा पीड़ित किसान को डीएम-एसपी के समक्ष पेश किया गया।