सालों बार फ़िर से मच रहा है काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चुनाव का ढिंढोरा, जानिए कब होंगे मतदान
भदोही जिले के ज्ञानपुर काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार से चुनाव का बिगुल बज उठा। ऐसे में 2017 के बाद कालेज में फिर से चुनाव आयोजित होने वाले हैं।

16 दिसंबर को मतदान, उसके बाद मतगणना।
काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय में चुनाव की घोषणा होने के बाद सभी छात्र नेता काफी खुश हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, इस कॉलेज में आखिरी बार चुनाव 2017 में हुआ था। क्योंकि 2018 में बारिश के कारण चुनाव नहीं हो पाया, 2019 में सुरक्षा के कारण चुनाव टल गया और 2020 में तो आप सब को पता ही है, कोरोनावायरस संक्रमण के कारण विश्व विद्यालय बंद हो गया था। ऐसे में करीब 3 साल बाद छात्र संघ चुनाव इस कालेज में आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके प्रति लोगों का काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
अधिसूचना जारी:
निर्वाचन अधिकारी डॉ ऋचा ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि, नामांकन पत्र की बिक्री 4 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। 7 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने का समय होगा। वहीं 8 दिसंबर को नामांकन पत्र की वैधता जांचने के बाद प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। नामांकन पत्र की वापसी 9 दिसंबर को होगी, वही सभी कार्यक्रमों को रसायन विज्ञान विभाग के भवन में ही संपन्न कराया जाएगा। मतदान 16 दिसंबर सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक संपन्न होंगे, मतदान एवं मतगणना की सारी प्रक्रिया महाविद्यालय परिसर में ही होगी।
चुनावी डिटेल:
बताया जा रहा है कि, इस बार चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कला संकाय प्रतिनिधि, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि एवं शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के पद पर होंगे। ऐसे में चुनाव को लेकर छात्र नेता अपनी तैयारियों में जुट गए हैं, लेकिन निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर ऋचा तरफ से यह फरमान जारी किया गया है कि, सभी छात्र नेता आचार संहिता का प्रभावी ढंग से पालन करें। महाविद्यालय परिसर सहित भवन की दीवारों एवं अन्य स्थानों पर संभावित प्रत्याशियों द्वारा लगाए गए बैनर-पोस्टर को हटवाए जाने का आर्डर जारी किया गया है। निर्वाचन अधिकारी की तरफ से बैनर पोस्टर हटाने के लिए 2 दिन तक का समय दिया गया था, इसके बाद वीडियोग्राफी कराई जाएगी और वीडियोग्राफी में जिस प्रत्याशी का बैनर पाया जाएगा, उसके खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने की कार्यवाही होगी।