उत्तर प्रदेश में अब स्कूल खोलने के लिए गाइडलाइन्स जारी, राज्य के कुछ जिलें हुए कोरोना मुक्त

 
योगीजी
सूझबूझ और समझदारी दिखाएंगे तो राज्य में दोबारा कोरोना की इंट्री नही हो पाएगी
प्रदेश में अब धीरे धीरे कोरोना खत्म होने के कगार पर है। बता दें कि राज्य के कुछ जिलें अब कोरोना मुक्त हो चुके है यानि इन जिलों में अब एक भी कोरोना मरीज नहीं है। इन जिलों में जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोण्डा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली तथा सोनभद्र के नाम शामिल है। अगर लोग ऐसे ही सूझबूझ और समझदारी दिखाएंगे तो राज्य में दोबारा कोरोना की इंट्री नही हो पाएगी।


राज्य में कोरोना के मामलों में राहत को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया है कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा-6 से कक्षा-8 तक में नवीन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाए। उन्होंने कहा कि स्थिति का आकलन करते हुए इन विद्यालयों में आगामी 01 सितम्बर से पठन-पाठन प्रारम्भ किये जाने के सम्बन्ध में विचार किया जाए।

सीएम योगी ने कहा कि स्वाधीनता दिवस के बाद माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक तथा व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ भौतिक रूप से पठन-पाठन प्रारम्भ किया जाए। इन समस्त संस्थानों में दो पाली में कक्षाएं संचालित की जाएं। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के कोविड टीकाकरण के लिए विश्वविद्यालय/स्कूल/कॉलेज परिसर में टीकाकरण शिविर आयोजित किये जाएं। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षकों एवं कार्मिकों की उपस्थिति हो रही है। इसके दृष्टिगत इन विद्यालय परिसर में भी आवश्यकतानुसार टीकाकरण शिविर आयोजित किये जाएं।

बता दें कि कोरोना प्रोटोकॉल में ढ़ील देने के बाद राज्य सरकार कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। सीएम का मानना है कि संक्रमण अभी खत्म नही हुआ है इसलिए इससे बचाव के सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है।