कानूनी शिकंजे में फंसते जा रहे हैं ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा, शस्त्र लाइसेंस हुआ निरस्त, हाल ही में हुआ था एक नया केस
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर शिकंजा कसता जा रहा है जिसके बाद अब उनका शस्त्र लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: विधायक विजय मिश्र(Vijay Mishra case news) पर कानूनी शिकंजा तो कसता ही जारी रहा है। लेकिन साथ साथ उन्हें और भी चीजों में नुकसान हो रहा है। अवमानना के मामले में फिलहाल वाराणसी के जेतपुरा थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज है और अगले ही दिन उनका शस्त्र लाइसेंस(vijay mishra gun license cancelled) भी रद्द कर दिया गया है। भदोही जैतपुरा सीट से विधायक विजय मिश्रा विपिन के समय इस समय आगरा जेल में हाईटेक सिक्योरिटी में बंद है।
नया मोड़:
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा(vijay mishra news) जिला प्रशासन ने शुक्रवार को दूसरों का लाइसेंस निरस्त कर दिया। इसके बाद उनके परिवार वालों ने भी उन पर केस दर्ज कराया था। साथ ही वाराणसी की गायिका ने भी उन पर गैंगरेप सहित केस वापस लेने का दबाव बनाया था। रिश्तेदार की तरफ से किस के बाद पिछले साल अगस्त में मध्यप्रदेश से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बाद अब पुलिस उनके रिश्तेदार और अन्य रिश्तेदार जो फरार चल रहे हैं, उनकी तलाश में जुटी हुई है.
कुल आंकड़े की बात की जाए तो बाहुबली नेता विजय मिश्र(vijay mishra gyanpur) के खिलाफ लगभग 10 अन्य मुकदमे दर्ज किए गए हैं। ऐसे में उनका कारोबारी बेटा विष्णु मिश्रा(vishnu mishra news) पर भी मुकदमे दर्ज हैं और वह फिलहाल फरार है। लाइसेंस निरस्त करने के मामले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए अब तक कालीन नगरी में 104 लोगों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए।