Sonbhadra में सनसनी: खेत में शौच करने गई पत्नी को पति ने सब्बल से मार डाला, अंधविश्वास का है मामला

Sonbhadra के म्योरपुर क्षेत्र में एक महिला की दर्दनाक मौत की ख़बर से सनसनी फैल गई है।

 
image source: the print

अंधविश्वासी पत्नी एवं पति की कहानी।

Sonbhadra, Digital Desk: सोनभद्र के म्योरपुर क्षेत्र में एक पति-पत्नी का जोड़ा रहता था, पति नाम गयादीन अपनी पत्नी के साथ इस ज़िले में रहता था। गयादीन के मुताबिक उसकी पत्नी अंधविश्वासी थी एवं उसने उससे कहा था कि, शादी के 12 वर्ष बाद तुम्हारी मृत्यु हो जाएगी। इसके बाद पति गयादीन सदमे में आ गया और उसने अपनी पत्नी को ही रास्ते से हटा दिया।

क्या है पूरा विवाद?

सोनभद्र के म्योरपुर ज़िले का पति पत्नी का जोड़ा, पति के मुताबिक उसकी पत्नी अंधविश्वासी थी और उसने उससे कहा था कि हमारी शादी के 12 वर्षों बाद तुम्हारी मृत्यु हो जाएगी। इस खबर को सुनकर पति सदमे में आ गया, उसके बाद पति ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटा दिया। पत्नी ने पति से कहा था कि हमारी शादी के 12 वर्षों बाद तुम्हारी मृत्यु हो जाएगी, जिसकी अवधि अगले वर्ष पूरी हो रही है।

पत्नी है डायन:

गयादीन को जब पुलिस की हिरासत में लिया गया तो पूछताछ के दौरान उसने बताया कि, वह अपनी पत्नी की हरकत से परेशान हो गया था एवं उसे उससे डर लगने लगा था। उसको लगता था कि उसकी पत्नी डायन है क्योंकि हर दिन घर में झगड़ा, एवं हर दिन उसके बच्चे बीमार रहने लगे थे। जिसकी वजह से उसने अपनी पत्नी को मार डाला।

पति का मास्टर प्लान:

पत्नी भोर में सुबह 4:00 बजे शौच करने के लिए खेत में गई थी। पति को लगा की पत्नी को रास्ते से हटाने का यह सही मौका है, इसलिए शौच करते वक्त उसने अपनी पत्नी को पीछे से सब्बल से मार दिया। जिसके बाद पत्नी वही मर गई एवं पूरा खेत खून से लाल हो गया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार:

पत्नी को मार कर पति वहां से फरार हो गया था ताकि सबको लगे कि उसने पत्नी की हत्या नहीं की। लेकिन पुलिस ने पति को पकड़कर उससे सच उगलवा लिया। पति ने बताया कि भूत प्रेत के चक्कर में उसने अपनी पत्नी की हत्या की है।