Kannauj News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बारातियों से भरी बस और ट्रक में हुई टक्कर, तीन लोगों की मौत कई लोग गंभीर रूप से घायल
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow Expressway)पर दिल्ली(Delhi News) से फैजाबाद जा रही बारातियों को लेकर बस एक ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद तीन लोगों की मौत हो गई।

कन्नौज, Digital Desk: शादी का माहौल हमेशा घर में खुशी का महत्व लेकर आता है। लेकिन यह खुशी माता में बदल जाए तो सबके लिए इससे बड़े कोई दुख की बात नहीं हो सकती। ऐसा ही कुछ इस परिवार के साथ हुआ, जहां शादी की खुशियां मौत के गम में बदल गई ।कन्नौज(Kannauj News) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे(Agra-Lucknow Expressway)पर दिल्ली से फैजाबाद बारातियों को लेकर जा रही बस की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसके बाद हादसे में करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने दूल्हा के पिता और भाई समेत तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना:
दिल्ली(Delhi) के मौजपुर निवासी देवेंद्र की बारात फैजाबाद जा रही थी शनिवार की सुबह जैसे ही बारातियों से भरी हुई बस तालग्राम थाना क्षेत्र के मछेया गांव के पास पहुंची। तभी अचानक चालक को नींद आ गई, जिसके वजह से आगे चल रहे ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दूल्हे के पिता, भाई रवि समेत गाजियाबाद के लोनी निवासी विजेंद्र पुत्र पूरन संजीव कुमार, सुनील कुमार, राकेश, कुन्नी ठाकुर, विनोद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
तीन लोगों की मौत:
मामले में 3 लोगों की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया है। बाद में पुलिस ने तीनों शवों का पंचायत नामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे की सूचना परिजनों को मिलते ही चीख-पुकार मच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।