Kanpur में एक गजब का मामला, Bill पर लिखा "Islam The Only Solution", Social Media पर Bill पर्ची
Kanpur में गजब का वाकया सामने आया। जिसमें एक Bill में यह लिखा था "Islam is the only solution"। बिल की तस्वीर Social Media पर वायरल हो गई, जानकारी मिलते ही Police ने कारोबारी को हिरासत में ले लिया।

Bill में लिखा "Islam is the Only Solution"
Kanpur, Digital Desk: Kanpur Mahanagar से चौकने वाला किस्सा सामने आया है। एक Business Invoice में यह लिखा था कि, "Islam is the only Solution"। यह Invoice की तस्वीर Social Media पर वायरल हो गई। जिसके बाद जमकर हड़कंप मच गया.
Invoice की पर्ची पर लिखा था, इस पर्ची के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद Police भी सक्रिय हो गए। पुलिस ने कार्रवाई को हिरासत में ले लिया एवं पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई।
जब हम दुकान से कोई सामान खरीदते है, तो दुकान उसका आपको Bill देता है। Kanpur के एक दुकानदार पर ही आरोप है, कि वह बिल की पर्ची में जिहादी भाषा का उपयोग कर रहा था। यहां के मेस्टन रोड में स्थित एक रबड़ का कारोबारी दुकान की पर्ची पर व्यापारिक प्रतिष्ठान की जगह उसका Mobile Number लिखा था और मोबाइल नंबर के नीचे बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था "Islam is the only solution". यही भाषा पूर्व मंडलायुक्त मोहम्मद इफ्तिखारुउद्दीन की भी है। रबड़ कारोबारी की पर्ची सोशल मीडिया पर वायरल हो गई उसके बाद कानपुर कमिश्नरेट पुलिस भी हरकत में आएंगे।
जिसके बाद पुलिस ने मेस्टन रोड स्थित इस रबड़ कारोबारी को हिरासत में लिया। Kanpur Police ने पूछताछ भी शुरू कर दी है, फिलहाल दुकान के कारोबारी से पूछताछ की जा रही है। Investigation के दौरान मिली गई जानकारी और जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
image source : Jagran